गोंदिया: सालेकसा-दर्रेकसा के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित

363 Views

 

आज 22 अक्टूबर को इतवारी-गोंदिया, गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर ट्रेन की दोनों फेरिया रद्द

प्रतिनिधि। 21 अक्तूबर
गोंदिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया समीप सालेकसा-दर्रेकसा रेलवे स्टेशन के बीच एक मालवाहक गाड़ी की वैगन पटरी से उतरने की जानकारी सामने आई है। ये घटना 21 अक्तुबर के शाम के दौरान अप लाइन पर घटित हुई।

मालवाहक ट्रैन के वैगन कें पटरी से उतरने पर पटरी क्षतिग्रस्त हुई है, वही इस घटना से अन्य यात्री ट्रेनें प्रभावित होकर देरी से चल रही है। रेल विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि, घटना के बाद से वैगन हटाने का कार्य जारी हो गया है वही ट्रेक कि दुरुस्ती जारी है।
ट्रैक में जारी कार्य को देखते हुए यात्री पैसेंजर ट्रेन 08741, 42,43 और 44 दुर्ग-गोंदिया, गोंदिया-दुर्ग, गोंदिया-इतवारी, इतवारी गोंदिया इन ट्रेनों की दोनों तरफ की फेरियों को आज 22 अक्तु्बर को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रैन आज नही चलेगी।

Related posts