मिशन कवच कुंडल: गोंदिया तहसील के 10 गाँवों ने किया कोविड वैक्सीन का पहला डोज पूरा, 87 गाँव भी 100 प्र.श. की ओर…

465 Views

जिलाधिकारी गोंदिया ने संभावित तीसरी लहर को आने से रोकने वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने की, कि अपील..

प्रतिनिधि। 11 अक्तूबर
गोंदिया। राज्य में कोविड के दूसरे चरण की संकट लहर ने ऐसी तबाही मचाई की अनेकों परिवारों में आज भी मातम पसरा पड़ा है। इस संक्रमन कि रोकथाम हेतु महाराष्ट्र राज्य में सर्वाधिक मामले सामने आये जिससे लड़ने स्वास्थ्य विभाग ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। उसी का प्रतिफल है कि आज हालात पहले से बेहद सामान्य है। महाराष्ट्र सरकार कोविड को लेकर आज भी गंभीर है। संभावित तीसरे चरण के लहर की रोकथाम हेतु सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवा में बेहतर सुधार किया गया है वही कोविड वेक्सिनेशन को अभियान के तहत चलाकर हर प्रयास किये जा रहे है ।
इसी प्रयास के तहत राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 अक्तूबर तक विशेष वेक्सिनेशन का लक्ष्य शत प्रतिशत करने मिशन कवच कुंडल चलाया जा रहा है। इस मिशन अभियान को तेजगति देने गोंदिया जिले में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भरसक प्रयास कर जनजागृति कर रहे है और घर घर जाकर लोगों को कोविड वेक्सीन लेने प्रोत्साहित कर रहे हैं।
इस अभियान के तहत गोंदिया तहसील में वेक्सीन का प्रोग्राम व्यापक स्तर पर जारी है। 10 अक्तूबर तक तहसील में 10 गाँव ऐसे है जिन्होंने वेक्सीन का पहला डोज लेकर लक्ष्य पूरा किया है वही 87 ऐसे गाँव है जो शत प्रतिशत लक्ष्य की ओर है। जिन गाँव ने वेक्सिन का पहला डोज लेकर लक्ष्य पूरा किया है उनमें किंडगीपार, जरताल, सोंनबिहरी, झालुटोला, कारूटोला, खातीटोला, धामनेवाड़ा, रावनवाड़ी, गोंडिटोला(रावनवाड़ी), इर्री का समावेश है।
इस मुहिम को सफल बनाने एवं शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पूरे जिले के नागरिकों को वेक्सीन लगाने का आव्हान जिलाधिकारी श्रीमती नयना गुंडे द्वारा किया जा रहा है।
गोंदिया के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागड़े ने सभी नागरिकों को, गर्भवती महिलाओं को, रोग से पीड़ित लोगों को वेक्सीन का लाभ लेने की अपील की, वही गाँव व शहर में नगरसेवक, सरपंच, पुलिस पाटील, वरिष्ठ नागरिक, पटवारी, ग्रामसेवक तथा जिप, पंस सदस्यों को मुहीम में सहभागी होने का आव्हान किया है।

Related posts