भाजपा सरकार की तानाशाही व क्रूरता के विरुद्ध किसानों के समर्थन में 11 अक्तूबर को महाराष्ट्र बंद,.. गोंदिया में राष्ट्रवादी कांग्रेस की पूर्व नियोजित बैठक संपन्न

259 Views

 

शहीद हुए किसानों को दी गई श्रद्धांजलि..अत्यावश्यक सेवा की दुकानें छोड़, सभी से सहयोग की अपील

प्रतिनिधि। 09 अक्तूबर
गोंदिया। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता और अन्याय के विरुद्ध महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार ने कड़ा विरोध जताया है तथा इस घटना की कड़ी निंदा की है। गौर हो कि लखीमपुर खीरी में केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून के विरोध में शांतिप्रिय तरीक़े से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कार चलाकर उन्हें शहीद कर दिया गया।

भाजपा सरकार की इसी तानाशाही व क्रूरता के विरुद्ध किसानों के समर्थन में आकर सोमवार 11 अक्तूबर को महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से महाराष्ट्र बंद का आव्हान किया गया है।

इसी बंद के समर्थन में गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा पक्ष की पूर्व नियोजन हेतु आवश्यक बैठक शुक्रवार 8 अक्तूबर को राकांपा भवन रेलटोली, गोंदिया में ली गई।

बैठक को पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे, खुशाल बोपचे, नरेश माहेश्वरी व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन किया। इस दौरान लखीमपुर खीरी घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही केंद्र सरकार के विरुद्ध कड़ा निषेध जाहिर किया गया।

पूर्व नियोजन बैठक में बंद के दौरान अत्यावश्यक सेवा वस्तु की दुकानें छोड़ सभी वर्ग के व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई।

बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, विनोद हरिणखेडे, देवेंद्रनाथ चौबे, नरेश माहेश्वरी, गंगाधर पशुरामकर, सौ. राजलक्ष्मी तुरकर, अशोक सहारे, योगेंद्र भगत, प्रभाकर दोनोडे, रफिक खान, विशाल शेंडे, सुनील भालेराव, सौ. आशाताई पाटील, श्रीमती सुशीला भालेराव, केतन तूरकर, सी के. बिसेन, केवल बघेले, चंद्रपाल पटले, किशोर तरोणे, अविनाश काशीवार, कमलबापू बहेकार, लोकपाल गहाणे, मनोहर वालदे, राजकुमार जैन, कुंदन कटारे, मनोज डोंगरे, विजेंद्र जैन, वा. टी. कटरे, विनीत सहारे, विनोद पंधरे, प्रतीक भालेराव, कैलास पटले, सौ. लता रहांगडाले, सौ. रजनी गौतम, सौ. सीमा कटरे, प्रेमकुमार रहांगडाले, डी. यू. रहांगडाले, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, सोनू राय, सौरभ रोकडे, एकनाथ वहिले, चंद्रकुमार चुटे, कपिल बावनथडे, तुकडोजी रहांगडाले, सौ. दुर्गा तिराले, सौ. नीता रहांगडाले, रमेश हरिणखेडे, पृथ्वीराज रहांगडाले, विजय रहांगडाले, एफ आर टी शहा, भगत ठकरणी, कृष्णकुमार जैस्वाल, आनंदराव बडोले, प्रतीक पारधी, प्रशांत बडोले, रमण उके, वैभव उखारे, राजूभाऊ ठाकरे, खुशाल वैध, विनायक शर्मा, पिंटू कटरे, भुवनसिंग हलमारे, अमित जतपेले, दिनेश बोपचे, पूरन उके, बाबूराव डोमळे, राजेश कुमार तायवाडे, अरिफ पठाण, सतीश पारधी, कांता बेलगे, आशिष देशभ्रतार, लखन बहेलिया, नेमीचंद ढेकवार, लव माटे, दर्पण वानखेडे, राजू डोंगरे, संजय टेम्भरे, श्रीधर चन्ने, गणेश बरडे, हरिराम आसवानी, सुनील नागपुरे, सौरभ मिश्रा, सुरेंद्र रहांगडाले, महेंद्र चौधरी, नितीन टेंभरे, नीरज उपवंशी, सविंद्र मस्करे, दीपक नारनवरे, भूपेश गौतम, पवन धावडे, अल्केश मिश्रा, बाबा बहेकार, राकेश लंजे, डी. एम. पाटील, हर्षवर्धन मेश्राम, राजेश येरणे, रमेश कुरील, नागरत्न बंसोड, पंकज चौधरी, रामु चुटे, सुरेश कावळे, वासुदेव वैध, उमेश अंबुले, दिलीप येडे, रोहित लारोकर, कुणाल बावनथडे, आत्माराम पटले, लक्ष्मीकांत चिखलोंडे, विष्णू शर्मा, सुभाष यावलकर, बबलू बिसेन, रामेश्वर चौरागडे, रमेश बावनथडे, सय्यद इकबाल, पुरुषोत्तम नंदेश्वर, नरेंद्र रामटेके, असपाक भाई तिगला, किरण बंसोड, कमलेश बारेवार, कान्हा बघेले, बबन कुकडे, सौ. पुस्तकाला माने, डॉ मोहित गौतम, सुरेंद रहांगडाले, भास्कर काठेवाड, कृष्णकुमार बिसेन सहित पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts