319 Views
प्रतिनिधि। 08 अक्तूबर
गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रफुल पटेल, कल 9 अक्तूबर को नागपुर एवं भंडारा जिले के दौरे पर आ रहे है। उनका दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
सांसद प्रफुल पटेल कल शनिवार 9 अक्तूबर को दोपहर 2.30 बजे भंडारा जिले के तुमसर तहसील के सिहोरा में शारदा महिला बचत गट द्वारा शुरू शिवभोजन केंद्र का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3.30 बजे तुमसर के सरदार नगर में श्री सलाम तुरक के निवास पर भेंट देंगे। शाम 4 बजे शिवनगर तुमसर में श्री शिव कनपटे के निवास स्थान पर भेंट देंगे एवं अन्य जगहों पर भेंट देकर नागपूर के लिए प्रस्थान करेंगे।
नागपुर में सांसद पटेल शाम 5.30 बजे मुखर्जी हॉस्पिटल, भांडे प्लाट चौक, सकरदरा में श्री अरूप मुखर्जी के निवास स्थान पर भेंट देंगे। शाम 6 बजे सांसद पटेल अक्षय भवन, नंदनवन रोड पर आयोजित पक्ष पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
सभी बैठक व कार्यक्रम में कोविड-19 नियमो का पालन करने की अपील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने की है।