युवा आइकॉन “अशोक (गप्पू) गुप्ता” अब कांग्रेस के नए जिला कार्याध्यक्ष, डबल रफ़्तार से दौड़ेगी कांग्रेस की ट्रेन..

744 Views
प्रतिनिधि। 08 अक्तूबर
गोंदिया। पिछले अनेक वर्षों से राजनीति में सक्रिय एवं गोंदिया विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में युवाओं में वर्चस्व कायम रखने वाले युवाओं के आइकॉन, अशोक (गप्पू) गुप्ता को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है।
विशेष है कि वे कांग्रेस में रहकर पिछले अनेक माह से बिना पद स्वीकार किये पक्ष के लिए जीतोड़ प्रयास कर रहे थे। उनके कांग्रेस में आने से अबतक हजारों युवा कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ चुके है। उनका प्रयास निरन्तर पक्ष के लिए कर्मठता व जुझारू होने के चलते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी का कार्याध्यक्ष नियुक्त किया है।
गौर हो कि कांग्रेस में पूर्व विधायक दिलीप बंसोड़ के हाथों जिला कांग्रेस की कमान आने व युवाओं के बीच पैठ रखने वाले अशोक (गप्पू) गुप्ता को जिले का कार्याध्यक्ष बनाने से कांग्रेस को डबल रफ्तार के इंजिन मिल गए है। अब ये इंजिन सभी स्टेशनों पर स्टॉप लेकर कांग्रेस की विचारधारा के लोगो को अपने डिब्बो में बैठाकर उसकी नैया पार लगायेंगे।
विशेष है कि अशोक (गप्पू) गुप्ता गोंदिया नगर परिषद में नगरसेवक रहे, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके है, वहीं जिला बैंक में संचालक भी है। वे पूरे जिले में पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने आम नागरिक की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनचेतना पैदल यात्रा करके गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में 15 दिनों की यात्रा की थी। उनकी पकड़ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक है।
आगामी जिप, पंस, नगर परिषद, नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस को अधिक मजबूत करने उनके प्रयास सफल होंगे ये साफ दिखाई दे रहा है।

Related posts