गोंदिया: कोरोना के 305 रोगी ठीक, 120 नए मामले सामने आये

910 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज 4 अक्टूबर को गोंदिया जिले में कोरोना बाधित 305 मरीज कोरोनामुक्त होकर अपने घर लौट गए। वही आज 120 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। बड़ी खबर है कि आज किसी भी व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत नही हुई।
जिले में अब सक्रिय बाधितों की संख्या 1463 रह गई है, जिन्हें घरों में तथा कोविड सेंटर में रखकर उपचार किया जा रहा है।
अबतक जिले में 7467 लोगों कोरोना से बाधित मिले है, जिनमें 5900 ठीक होकर घर लौटे वही 104 की मौत हो चुकी है। आरटीपीसीआर से 31111 लोगों की जांच की गई, जिसमें 24273 निगेटिव्ह व 4747 पॉजिटिव्ह प्राप्त हुए। इसी तरह एंटीजन टेस्ट द्वारा 27699 की जांच की गई, जिसमें 25026 निगेटिव्ह व 2673 पॉजिटिव्ह प्राप्त हुए है।

Related posts