गोंदिया: पीएम आवास योजना की “ड सूची” से हजारों जरूरतमंदों के नाम कटे, गलती शासन सर्वे की, थोपा जा रहा सरपंच-उपसरपंच पर..

1,778 Views

प्रपत्र ” ड” आवास सूची में काटे गए गरीब व जरूरतमंद लाभात्रीयों के नाम सम्मिलित करने हेतु सरपंच -उपसरपंच संगठना गोंदिया तालुका ने सौपा निवेदन

प्रतिनिधि।
गोंदिया। सरपंच -उपसरपंच संघटना गोंदिया तालुका ने हाल ही में आवास योजना से हजारों लोगों के नाम शासन की “ड” सूची से काटे जाने पर नाराजगी व्यक्त कर इस मामले पर जिल्हाधिकारी गोंदिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिप गोंदिया, गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल, खंडविकास अधिकारी पं स गोंदिया को निवेदन सौपकर छूटे हुए नामो को शामिल करने की मांग की गई है।
संगठन ने कहा कि, शासन की प्रपत्र ‘ड’ यादी में गरीब एवंम गरजु लोगो के नाम शासन के गलत सर्वे के कारण गोंदिया तालुका में ७०००(सात हजार) नाम काटे गये और इसमे सरपंच और ग्राम पंचायत पर दोष थोपा जा रहा है. लेकीन शासन ने” ड” यादी का सर्वे करते समय दुसरे ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक और ग्राम पंचायत के संगणक परीचर को जवाबदारी दी। उसमे सरपंच और ग्राम पंचायत को शामिल नही किया गया। आज, गांव में, तालुका में और जिल्हे में सभी जगह ड यादी में कटे नाम के लिए सरपंच और ग्राम पंचायत को दोषी समजा जा रहा है जो की गलत है।
निवेदन देते समय मुनेश रहांगडाले अध्यक्ष सरपंच संघटना गोंदिया तालुका, नितीन टेंभरे (महासचिव सरपंच संघटना गोंदिया जिल्हा), शंकर टेंभरे सरपंच झालुटोला, महेंद्र शहारे उपसरपंच कारंजा, मीलन रामटेकर सरपंच फुलचुर, श्री पतेह सरपंच, सौ. राखी ठाकरे सरपंच सोनपुरी, सौ. ञीवेणी हणवते सरपंच माकडी, सौ. माया अटरे सरपंच पारडीबांध, सौ. शामदेवी ठाकरे सरपंच कुडंवा, सौ.शीलाताई वासनिक सरपंच रावणवाडी, सौ.मंजु चौधरी सरपंच एकोडी, सौ. नमीता तेढा सरपंच नवरगांव खुर्द, सौ. कीरणताई चौधरी सरपंच पोवारीटोला, सौ.रजनी बोपचे मँडम सरपंच गुमाधावडा, सौ. रेखा चिखलोंडे सरपंच रतनारा, शोभा नंदेश़वर सरपंच तुमखेडा़, सौ. लता टेकाम सरपंच नवेगांव(धा), सौ.सुकवंता तुरकर सरपंच खडंबदां, सौ. संगीता गणवीर सरपंच गुदमा सौ. वर्षा अंबुले उपसरपंच एकोडी, सौ.गीतावंती नागपुरे सरपंच बरबसपुरा, सौ.सुगरता फरकुंडे सरपंच घीवारी, लतीश बिसेन सरपंच चुलोद, अजीत टेंभरे उपसरपंच चुटीया, पुरषोत़तम ढेकवार सरपंच लोहारा, प्रकाश नागपुरे सरपंच महालगाँव, तुकाराम आगाशे सरपंच मुरदाडा, दुलीचंद उईके सरपंच नीलागोंदी, दिलीपसींह मुंडेले उपसरपंच मोगराँ, चेतन बहेकार माजी उपसरपंच छिपीया, सौ. कटरे मँडम  सरपंच भानपुर, दमाहेजी उपसरपंच भानपुर, भजनलाल ठाकरे सरपंच धामणगाव, यशवंत गेडाम सरपंच मुरपार, अशोक माहुरकर सरपंच वळद, अशोक मेंढे सरपंच सीरपुर, कुलदीप पटले सरपंच गर्रा और अनेक सरपंच -उपसरपंच गोंदिया तालुका उपस्थित थे।

Related posts