गोंदिया: पुलिस विभाग ने पब्लिक के लिए जारी किया इमरजेंसी टोलफ्री डायल “112”, पुलिस अधीक्षक ने इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की

799 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य में नागरिकों को आपात स्थिति (इमरजेंसी अवस्था) के दौरान पुलिस की सहायता त्वरित प्राप्त हो इस हेतु इमरजेंसी टोलफ्री डायल 112 जारी किया गया है।
ये सुविधा आज से गोंदिया जिले में लागू की गई है। बढ़ते आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने, पुलिस सेवा को प्रभावी बनाने, मुश्किल में फंसे नागरिको को मदद करने एवं त्वरित सहायता लाभ मिले इस हेतु ये आपातकालीन यानी इमरजेंसी अवस्था हेतु टोलफ्री नम्बर 112 लागू किया गया है।
गोंदिया पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने इस डायल 112 का लाभ उठाने की अपील नागरिकों से की है।

Related posts