महात्मा गांधी के विचारों पर चलना वर्तमान समय की मांग – एड़. योगेश अग्रवाल बापू

134 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। अखिल भारतीय बापू युवा संगठन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती का कार्यक्रम ग्राम बिरसोला में दिनांक 2 अक्टूबर शाम 7 बजे संपन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में गोंदिया जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष अनिल गौतम कार्यक्रम के उद्घाटक के रूप में युवा कांग्रेस नेता अशोक (गप्पू ) गुप्ता कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय बापू युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एड. योगेश अग्रवाल बापू प्रमुख अतिथी के रूप में प्रकाश देवाधारी पू. पंचायत समिती सदस्य, पांडुरंग मानकर तालुका अध्यक्ष बापू संगठन, प्रा. टी. जी. तुरकर सर जिला महासचिव बापू संगठन, मरार समाज मार्गदर्शक जगलाल चौधरी, सचिन मेश्राम उपसरपंच कोरणी, धनेंद्र भुजाडे तालुका कार्याध्यक्ष बापू संगठन, प्रफुल ऊके तालुका महासचिव बापू संगठन, ग्राम बिरसोला पोलिस पाटिल दिलीप तुरकर, उम्मेद कार्यक्रम के बैंक सखी प्रीती तुरकर, कृषी सखी पुष्पलता तुरकर, ICRP मीना बागड़े, मंजुलता बागड़े, डेमन देवाधारी, सरिता सेवईवार आदि सम्मानीय गण मंच पर उपस्तिथ थे ।

सर्वप्रथम सभी अतिथियो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर आदरांजलि प्रेषित की तत्पश्चात सभी उपस्तिथ अतिथियो ने अपने उद्गार व्यक्त कर संगठन के कार्यो की प्रशंसा की एवं आगे भी ऐसे अच्छे सामाजिक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी अंत मे ग्राम बिरसोला के सभी महिला बचत गटो को संगठन द्वारा सम्मान पत्र दे सम्मानित किया गया एवं ग्राम बिरसोला के 50 युवाओं को लर्निग लायसन्स वितरण किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संगठन के निखिल पारधी, दुर्गेश पतेह, मनीष सिंहमारे, नितेश आगाशे, निखिल शेंडे, ग्राम बिरसोला के महेश पाचे, कैलाश दंदरे, गणपत पाचे, तरुण नागफासे, राजमन नागफासे, सुरेश खैरवार, महेश जमरे, सुदल पाचे, देबीलाल दंदरे, राजेश पाचे, धरमदास पाचे, डॉ सुरेंद्र पाचे, मनत खैरवार, परमानंद पानोरे, भागवत बाहे, तीरथ देवाधारी, सरोज माने, गौतम माने, शानदास जमरे, राधाकिसन दंदरे, कल्लुदास देवाधारी, मनेश नागफासे, ताराचंद माने, देवा पाचे, झनकार दंदरे, उमेश खैरवार, राजेश (सदा) पाचे, देवराज नागफासे, सालिक दंदरे, पोतन गौतम, मौजीलाल नागफासे, एवं अन्य ग्राम बिरसोला के समस्त नागरिको ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन नितेश आगाशे एवं आभार प्रदर्शन जगलाल चौधरी ने किया……..

Related posts