गोंदिया: जनता के विधायक पहुँचे तीर्थक्षेत्र नागराधाम, पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए लिया जायजा..

474 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। कुछ ही दिनों पहले वृक्षधरा फाउंडेशन ने नागराधाम पर्यटन विकास एवं विविध विषयों को लेकर जनता के आमदार विनोद अग्रवाल को निवेदन दिया था तथा उन्हें अभी हो रहे विकास कार्यों की गति एवं उनकी गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी दी थी। इस निवेदन के तहत आमदार श्री अग्रवाल को शिवनगरी नागराधाम LED बोर्ड के साथ एक गार्डन एवं युवाओं के लिए प्रेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंदजी का तालाब के बीच मे स्टेचू एवं ध्यानकेंद्र जैसे सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट्स को पूर्ण करवाने के लिए विनंती की गई।
 आमदार विनोद अग्रवाल ने आर्किटेक्ट के साथ आकर इस क्षेत्र के पूर्ण विकास के लिए नियोजित आराखडा बनाने के वादे को पूर्ण किया। शिव मंदिर के द्वार तथा कम्पाउंड वाल को भव्य रूप देकर सौंदर्यीकरण, बायपास रोड, पार्किंग व्यवस्था, माता मंदिर शेड इन सभी विषयों को जल्द हल करने का वादा भी किया।
इस अवसर पर नागराधाम सरपंच धनलाल नागपुरे, चाबी संघटन के सूर्यकांत झा, आर्किटेक्ट आकाश अग्रवाल, शिव मंदिर ट्रस्ट के सभी सन्माननीय सदस्य, वृक्षधरा फाउंडेशन के मार्गदर्शक सुरेश लिल्हारे, बब्लू बारेवार, सुरेन्द्र लिल्हारे, राजू भारती, संस्थापक अध्यक्ष ओम बारेवार, नागराधाम कार्यकारिणी के अध्यक्ष राकेश दमाहे, अजय दमाहे, गिरसिंग ढेकवार, विनोद बान्ते, अजय बारेवार, योगेश बारेवार, नीलेश ढेकवार, शिवम बारेवार, तथा ग्राम के युवा उपस्थित थे। जल्द ही भोले बाबा के तीर्थक्षेत्र नागराधाम में बेहतरीन सौंदर्यीकरण  प्रकल्प लाने का एवं उन्हें पूर्ण करने का संकल्प भी लिया गया।

Related posts