गोरेगाँव: घरों के ऊपर से गए जानलेवा 11 हजार केवी हाईटेंशन इलेक्ट्रिक तार के स्थांतरण का कार्य शुरू

521 Views

विधायक विजय राहंगडाले एवं तत्कालीन नगराध्यक्ष इंजी. आशीष बारेवार के प्रयत्नों से हुआ वर्षो से लटका कार्य पूर्ण..

प्रतिनिधि। 25 सितंबर
गोरेगांव। गोरेगाव शहर में पिछले 6 वर्षे से 11 हजार केवी हाईटेंशन इलेक्ट्रिक तार के खतरे से गुजर रहे गोरेगाँव शहर के वार्ड क्रमांक 13 व 15 के नागरिको को अब जाकर राहत मिली है। अनेक वर्षो से इस हाईटेंशन लाइन को हटाने बाबत नागरिकों द्वारा मांग की जा रही थी, जिसका संज्ञान तत्कालीन नगराध्यक्ष आशीष बारेवार ने लिया तथा विधायक विजय रहांगडाले के प्रयत्न से इसका समाधान किया।
गौरतलब है कि गोरेगाँव शहर के प्रभाग क्र. 13 व 15 से मकानों के छत के ऊपर से होकर गुजरने वाली 11 हजार केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है ।इस जानलेवा लाइन के छतों के ऊपर से गुजरने से स्थानीय निवासी बड़े जानलेवा संकट से गुजर रहे थे। इस लाइन को हटाने अनेको बार प्रयत्न किए गए पर कोशिश सिफर रही। लेकिन ये समस्या जब तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष इंजी. आशीष बारेवार के समक्ष आयी तो उन्होंने इस गंभीर समस्या पर ध्यानकेन्द्रित किया और इसके स्थानांतरण हेतु प्रयास शुरू किए।
 नगरवासियों की समस्या के समाधान हेतु क्षेत्र के विधायक विजय राहंगडाले के नेतृत्व में तत्कालीन नगराध्यक्ष तथा जिल्हा नियोजन समिती सदस्य इंजी. आशीष बारेवार ने जिल्हा नियोजन समिती की सभा मे पूरे जोर शोर से इस मुद्दे को रखा। फलस्वरूप सन 2019-20 के जिल्हा वार्षिक योजना (सर्वसाधारण) अंतर्गत हाइटेंशन विद्युत लाइन स्थांनातरण के कामो में निधि मंजूर की गई। परंतु इस मंजूरी के बाद कोविड 19 महामारी की वजह से निधि प्रत्यक्ष रूप से महावितरण को उपलब्ध होने में समय लगा। लेकिन हालात सामान्य होते ही ये निधि महावितरण को प्राप्त हो चुकी है।
अब इस हाईटेंशन विद्युत लाईन स्थानांतरण कार्य को 26 सितंबर 2021 से शुरु किया जा रहा है। इस समस्या को सुलझाने के लिए, महावितरण एवं विधायक राहंगडाले व तत्कालीन पालकमंत्री परिणय फुके द्वारा की गई मदत के लिए इंजी. आशीष बारेवार ने सभी का आभार माना है। तथा जिन लोगो को इस समस्या से निजात मिली है उन्होंने विधायक विजय राहंगडाले एव माजी नगराध्यक्ष इंजी आशीष बारेवार को धन्यवाद दिया व सभी ने हर्ष व्यक्त किया।

Related posts