ताज़ा खबर: 28 से बल्लारशाह, कटंगी, बालाघाट, तिरोड़ी डेमू, मेमू होगी शुरू..

4,452 Views

 

रेलयात्रियों में खुशी की लहर, कोविड के शुरुवाती काल से थी बंद, अब मिली राहत

प्रतिनिधि। 24 सितंबर
गोंदिया। रेलयात्रियों के बड़ी खुशखबर है। गोंदिया से चंद्रपुर रेल रूट पर बल्लारशाह मेमू एवं बालाघाट रूट पर कंटगी डेमू आगामी 28 सितंबर से शुरू किए जाने की घोषणा रेल विभाग ने जारी कर दी है। इस खबर से रेलयात्रियों में भारी उत्सुकता देखी जा रही है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय से आज 24 सितंबर को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।

इस पत्र में जानकारी अनुसार गोंदिया से बल्लारशाह चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 08802 28 सितंबर से अपने निर्धारित समय सुबह 7.40 को छूटेगी वही ट्रैन क्रमांक 08801 बल्लारशाह से चलकर गोंदिया रात 8.10 को पहुँचेगी।

इसी तरह ट्रैन क्रमांक 07703 गोंदिया-कटंगी डेमू 28 सितंबर को अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजे कटंगी के लिए छुटेगी वही कटंगी से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 07804 कटंगी-गोंदिया दोपहर 2.05 को गोंदिया पहुँचेगी।

गोंदिया-कटंगी-बालाघाट डेमू पैसेंजर ट्रेन क्र.07807 गोंदिया से 29 सितंबर को अपने निर्धारित समय शाम 6.40 को चलेगी वापसी ट्रैन क्रमांक 07808 कटंगी-बालाघाट-गोंदिया ट्रैन रात्रि 11.30 को गोंदिया पहुँचेगी।

तुमसर से तिरोड़ी के बीच चलने वाली डेमू ट्रैन भी 29 सितम्बर से प्रारंभ की का रही है। ये ट्रैन तुमसर से सुबह 4.15 को तिरोड़ी के रवाना होगी, वही तिरोड़ी से वापसी हेतु सुबह 7.15 को रवाना होगी।

Related posts