चुरडी हत्याकांड मानवता को हिलाकर रख देने वाली घटना, निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के चेहरे बेनकाब हो- शिवसेना जिला सहसम्पर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे

882 Views

 

प्रतिनिधि। 24 सितंबर
गोंदिया। 20 सितंबर की रात जिले के तिरोडा शहर से 1 किमी दूरी स्थित गाँव चुरडी में मानवता को हिलाकर रख देने वाले हत्याकांड के इस मामले पर पूरे राज्य सहित जिलेभर में तीव्र निषेध किया जा रहा है। 4 दिन बीत जाने के बाद भी इस निर्मम हत्या के मामले पर खुलासा न होने तथा आरोपियों के पुलिस पकड़ से बाहर होने पर कड़ी निंदा कर सीआईडी, सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।

इस जघन्य हत्याकांड पर बिसेन परिवार के प्रति दुख व्यक्त कर शिवसेना के जिला सहसंपर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे ने कड़ी निंदा कर निषेध व्यक्त किया। मुकेश शिवहरे ने कहा, रेवाचंद बिसेन सहित उनकी पत्नी व दो बच्चों को बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। इतनी क्रूरता से अंजाम दी गई घटना से समाज आहात है।

उन्होंने कहा, इस मामले की निष्पक्ष जांच हो इस हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, राज्य के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे एवं राज्य के गृहमंत्री को निवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।

शिवसेना नेता ने कहा, इस घटना को अंजाम देने वाले जो भी क्रूर हत्यारे हो, उनके चेहरे जल्द बेनकाब हो इस हेतु पुलिस प्रशासन ने तेजगति से तफ़्तीश कर समाज के सामने इस घटना से पर्दा उठाना चाहिए।

Related posts