विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते कल 24 सितंबर को फुलचुर जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत ४ करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन एंव लोकार्पण समारोह

187 Views

 

२५- १५ योजना, दलित वस्ती, नागरी सुविधा, नक्षलग्रस्त, मनरेगा एंव आमदार निधी के कामो का समावेश

प्रतिनिधी/गोंदिया
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के फुलचुर जिल्हा परिषद क्षेत्र अंतर्गत विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से हाल ही में २५- १५ योजना, दलित वस्ती, नागरी सुविधा, नक्षलग्रस्त, मनरेगा, एंव आमदार निधी के कामो का भूमिपूजन एंव लोकार्पण का कार्यक्रम २४/०९/२०२१ को रखा गया है | जिसमे फुलचुर जिल्हा परिषद क्षेत्र के फुलचुर टोला में १. ६० करोड के कामो का, ग्राम फुलचुर में १.५० करोड, ग्राम कारंजा में ९४.४४ लाखो के कामो का ऐसे लगभग ४ करोड़ के कामो का भूमिपूजन एंव लोकार्पण का कार्यक्रम विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते संपन्न होगा |

विधायक विनोद अग्रवाल ने विधायक बनने के बाद से आज तक तकरीबन १००० करोड़ के विभिन्न योजनाओं के तहत कामो का सफलतापूर्व सफलता प्राप्त की है | वैसे ही विधायक विनोद अग्रवाल ने हाल ही में हुई जलाराम लान में आयोजित बैठक में अपने २ वर्ष के कार्यकाल में किये गए कार्यो का आराखाड़ा रखा | और सारी शंकाओ को समाप्त कर जनता की पार्टी (चाबी संगठन) स्वयंबल पर जिल्हा परिषद, पंचायत समिती, नगर परिषद, ग्राम पंचायत के चुनाव लडेगी और जीतेगी ऐसा आश्वासन बैठक में उपस्थित सभी कार्यकताओ को दिया और कहा की आनेवाले जिल्हा परिषद के नगर परिषद के, पंचायत समिती के, ग्राम पंचायत के चुनाव में भी ठीक विधानसभा के चुनाव में जिस तरह आपने मुझे अपना विश्वास मत देकर जनता के उमीदवार से लेकर जनता के आमदार तक मुझे अपना सेवक बनाया ठीक उसी तरह सभा में बैठे ऐसे ही लोगो को आपको जनता का सेवक बनाके जिल्हा परिषद, पंचायत समिती, नगर परिषद, ग्रामपंचायत में भेजना है ऐसा आव्हान किया |

जिल्हा परिषद फुलचुर क्षेत्र के अंतर्गत कारंजा, फुलचुर, फुलचुरटोला के भूमिपूजन एंव लोकार्पण समारोह में प्रमुख रूप से कोमल धोटे सरपंच, फुलचुरटोला, सौ.धनवंता उपराड़े सरपंच कारंजा, मिलन रामटेककर सरपंच फुलचुर,इनकी अध्यक्षता में संपन्न होगा | साथ ही प्रमुख अतिथी के रूप में सुभानराव रहांगडाले संचालक खरेदी विक्री संस्था गोंदिया, सुरेस सोनवाने उपसरपंच फुलचुर, दामोदर खांडवाहे, ग्रामपंचायत सदस्य सुकचंदजी येडे, दुर्गाप्रसाद नागपुरे, सुमित शेन्डे , सरस्वती नागपुरे, सुनिता लिल्हारे, रविकांता नागपुरे, दुर्गा राउत,सिंधु राउत, किरण पटले तथा विषेश अतिथी: राजेशजी अंबुले, अध्यक्ष, तं.मु.स. पफुलचुर , मोरेश्वर नागपुरे,उपाध्यक्ष सेवा सह. संस्था. पफुलचुर, अनिल रहांगडाले, मोनू पारधी , दिलीप सोनवाने, सिताराम बिसेन, शंभूलाल बिसेन , गुणवंतराव भांडारकर, मुन्ना येळे, श्रीराम भुजाडे, कल्पनाबाई कुभरे, रामसिंग लिल्हारे,आशाबाई फुलसुंगे, बालचंद गौतम, रामेश्वर बघेले , शिवनारायण नागपुरे, सेवकराम बंसोड़,कृष्णा बिसेन, धनलाल बिसेन, प्रितमलाल बिसेन, गजानन बघेले, धनेश्वरी काळसर्पे उपसरपंच: दिनेशजी चित्रा, ग्रा.प. सदस्य: श्याम कावळे, रवि बोधानी, आकाश प्रधान,जिवनलाल बंसोड, इंदिराबाई कटरे, भारती महेश गावंडे, उषा देवेंद्र बावनकर, पफरहा अंजुम शेख,सोनल राजकुमार जीवनजा, सुनीता महेंद्र मुरकूटे, समीता कलाम पठाण विषेश अतिथी: दिलीप खंडेलवाल, परमेश्वर लिचडे, महेंद्र सोनवाने, प्रदिप दहीकर, अनिल माहूले,मोहन भांडारकर, नितीन रहांगडाल, अरविंद रामटेके, डा. उके वसंतद्ध, श्रवन ठकरानी, रुपेश हरचंदानी सेवक गि-हेपुंजे, गुणेश्वर पटले, मजहर शेख सुलतान पठाण, पफरहानभाई, सुपफी अब्दुल कक्रयुम आसवी, उपसरपंच: श्री. महेंन्द्र शहारे ग्रा.प. सदस्य: प्रकाश ब्रम्हपुरे, सौ.भाविका रंगारी, सौ. सुनिता नागपुरे, कपुरचंद रंगारी, सौ. सुनिता उके, सौ.वनमाला बडोले, गजानन नागपुरे, श्रीमती रेवंता मडावी, सौ.गिताबाई उइके, लिखीराम बन्नोटे, सौ. सकुनबाई कोठवार, महादेव ताराम विषेश अतिथीः विठ्ठलरावजी हरडे, मितारामजी हरडे, दिनेशजी रहमतकर, अरविंदजी हरडे, नोकचंदजी कापसे, देवेन्द्रजी नागपुरे, राजहंसजी लिल्हारे,राजकुमारजी पेशने, गोपालजी हजारे, सौ. शोभाबाई पंधरे, पुर्व प.स.स., सौ. मंगलाताई रणदिवे, पुर्व सरपंच, राजेंन्द्रजी बघेले, कौशल्याबाई कोहळे, मायाबाई ठाकरे, दिनेशजी ताराम, डा. संजुजी उके, राजुजी शहारे, सुभाषजी मडावी, जयप्रकाशजी मडावी, यशवंतजी रणदिवे, देवचंदजी उईके, टाईमलालजी ताराम, विजय रहमतकर, दिनेशजी मदारकर,भोजराजजी मेश्राम, मिनाश्री बागडे, सीमा साखरे, अरुणजी लांजेवार, जनाबाई राउत, रायनबाई शेदरे, डा. संजुजी उके, राजुजी मडावी, वनीता खेडीकर, सुनीता गराडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे |

Related posts