गोंदिया: जनसमस्याओ के निवारण हेतू गौतमनगर बाजपाई वार्ड के नागरिको ने बनाया “सामाजिक एकता मंच”

568 Views

 

गोंदिया:- संविधान मैत्री संघ एवं गौतमनगर बाजपाई वार्ड के जागरुक नागरिको द्वारा जनहित में सार्थक पहल करते हुये वार्ड परिसर मे भाईचारा कायम करने तथा जनता के मुद्दो और समस्याओ के निवारण हेतू “सामाजिक एकता मंच” की स्थापना की गयी.

रविवार दि.19 सितंबर को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हायस्कूल मुर्री रोड गोंदिया यहाँ संविधान मैत्री संघ द्वारा बुलायी गयी एक सार्वजनीक बैठक मे “सामाजिक एकता मंच” की स्थापना का निर्णय सर्व सहमती से लिया गया.

इस समय प्रमुखता से संविधान मैत्री संघ के संयोजक अतुल सतदेवे, अवामे मुसलिम संघटन गौतमनगर के अफजल शाह ( छन्नू भाई), मुख्याध्यापक दिनेश गेडाम, हिवराज शहारे, अशोक पटले, बंडु सोरते, महिला वर्ग से छाया अँड्र्यूज, आशा वासनिक, युवा वर्ग से निसर्ग बनसोड़, तैसिम शाह, प्रमुखता से उपस्थीत थे.

पक्ष-विपक्ष, जातीगत, स्वार्थ के राजकारण से परे हटकर गौतमनगर बाजपाई वार्ड परिसर के सर्वांगीण विकास हेतू, जनता के मुद्दे, समस्याओ के निवारण एव्ं लोकतंत्र- संविधानिक मुल्यो की रक्षा, राष्ट्र के निर्माण एव्ं जनहित में सामाजिक एकता बनाये रखने के ऊद्देश्य से “सामाजिक एकता मंच” की स्थापना सर्वसमाज वर्ग की भाईचारा बैठक में कि गयी. बैठक की सुरुवात संविधान प्रस्तावना वाचन से हुयी तथा इस अवसर पर सभी ने मिलकर जन हित कार्य करने का संकल्प किया.

पुर्व पार्षद हेमंत बड़ोले, डॉ. राजेश वैद्य, बुद्ध विहार कमेटी के अध्यक्ष बाबुराव जनबंधू, अनिल गोंडाने, राहुल वालदे, सैय्यद मुनीर, सोमू गणविर, वामण गजभिये, सेवकराम मेश्राम, आरिफ कुरैशी, नसीम सैय्यद, रविंद्र जगने, नसीम शाह, अप्पु सैय्यद, बबलू शेख, मोनू सतिसेवक, राजकुमार मेश्राम, महेंद्र बनसोड़, जयश्याम खोब्रागडे, आश्विन गजभिये, निलेश बनसोड़, कमलेश कावडे, प्रमोद धाले, सलीम शेख, मनोज हेडाऊ, रामकिसन बोरकर, शेख हमीदभाई, सोहैल शेख आदि ने बैठक की सफलता हेतू प्रयास किया.

इस भाईचारा बैठक मे मुख्याध्यापक दिनेश गेडाम, अफजल शाह, हिवराज शहारे इन्होने मार्गदर्शन किया तथा संचालन अतुल सतदेवे इन्होने तथा उपस्थीतो का आभार प्रकट युवा वर्ग की ओर से निसर्ग बनसोड़ ने किया.

Related posts