गोंदिया: चुरडी के जघन्य हत्याकांड मामले पर राष्ट्रीय पोवार महासंघ ने जताया निषेध, पुलिस द्वारा तेजगति से जांच कर दोषियों की हो गिरफ्तारी..

714 Views

मुख्यमंत्री ठाकरे के नाम तहसीलदार गोरेगांव के माध्यम से सौंपा पत्र..

प्रतिनिधि। 22 सितंबर
गोंदिया। जिले के तिरोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरडी ग्राम में 20 सितंबर की रात पोवार समाज के बिसेन परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या मामले में राष्ट्रीय पोवार समाज महासंघ ने कड़ा विरोध प्रकट कर निषेध जाहिर किया है।
महासंघ के गोरेगांव समिति ने आज इस जघन्य हत्याकांड पर मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे के नाम एक निवेदन पत्र जाहिर कर तहसीलदार गोरेगांव को सौपा।
पत्र में लिखा है कि, चुरडी में हुआ ये जघन्य हत्याकांड पूरे राज्य के लिए भयावह है। इस घटना ने गोंदिया जिले को हिलाकर रख दिया है। बिसेन परिवार के तीन लोगों को बेरहमी से कत्ल कर दिया गया, जबकि घर के मुखिया को फांसी के फंदे पर लटकाकर इसकी दिशा मोड़ने का कार्य किया गया। इस मामले पर पुलिस विभाग ने तेजगति से कार्य कर इस अपराध से पर्दा उठाकर दोषियों पर कार्रवाई कर सख्त से सख्त सजा दिलाने का कार्य करना चाहियें।
   निवेदन देने के दौरान राष्ट्रीय पोवार महासंघ के गोरेगाँव अध्यक्ष रेखलाल टेंभरे, कोषाध्यक्ष उमेंद्र कटरे, सचिव दिलीप चव्हाण, मोरेश्वर रहांगडाले, तिलकराम कटरे, वेदकुमार बघेले, व्यकण्ट बिसेन, राहुल कटरे, शेखर रहांगडाले, दिलीप रहांगडाले व समाज के अन्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts