गोंदिया: महंगाई ने किसानो और सामान्य लोगो को किया बेहद परेशान – सांसद श्री प्रफुल पटेल

146 Views

 

गोंदिया। आज तालुका गोंदिया के ग्राम अंभोरा में सांसद श्री प्रफुल पटेल कि उपस्थिती में श्री राजेश रामटेके के निवासस्थान के प्रांगण मे पक्ष पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया गया। श्री पटेल जी ने परिसर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिको से विविध विषयांओ पर चर्चा कि ।

इस अवसर पर सांसद श्री प्रफुल पटेल ने कहा कि, सामान्य लोग डीज़ल, पेट्रोल, गैस व खाद्यतेल की बड़ती महंगाई से परेशान है, किसानो को डीज़ल की बड़ी क़ीमतो से खेती के मशागत का खर्चा पहले से दोंगुणा देना पड रहा है, सामान्य नागरिकों को पेट्रोल के कारण अत्यावश्यक सेवा का अतिरिक्त धन का बोझ बड़ रहा है, उज्वला गैस के दाम प्रति माह बढाये गये और उसकी सब्सिडी केंद्र सरकार नगण्य रूप में दे रही है. सात साल पहले ३५०- ४०० रुपये में मिलने वाली गैस की टंकी वर्तमान में 945 रुपये में मिल रही है, किसानो, मजदूरों और सामान्य नागरिको ने बीजेपी के अच्चे दिनों के वादे को खोखला बताया. हर साल २ करोड युवकों को रोजगार देने का वादा था, रोजगार देना तो दुर जो रोजगार है उसे भी छिनकर बेरोजगार बनाने काम इस केंद्र सरकार व्दारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर माजी आमदार राजेन्द्र जैन, जिल्हाध्यक्ष विजय शिवनकर, देवेन्द्रनाथ चौबे, विनोद हरिनखेड़े, कुंदन कटारे, बालकृष्ण पटले, गंगाधर परशुरामकर, केतन तुरकर, राजेश रामटेके, मनोज दहिकर, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, सुरेश भीमटे जी, साजिद भाई शेख, पिंटू कटरे, बाबा पगरवार, बालू मुनेश्वर, रामू चुटे, अखिलेश सेठ, डॉ सुरेश कावाडे, डॉ शिवणकर, नितिन कुंड़भरे, शाजिद सैय्यद, आत्माराम पटले, डॉ चिखलोंदे, मनीराम सोनटक्के, सचिन चन्द्रिकापुरे, सुनील रामटेके, लक्ष्मी चिखलोडे, अनिल रहांगडाले, विनोद बनोटे, शोभाताई गणवीर, योगराज रामटेके, मंगल तुरकर, धर्मेंद्र रामटेके, मंगल चौधरी, शिवलाल नेवारे, चंदन पटले, महेश लांजेवार, समिताबाई रामटेके सहित आदी कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में परिसर के अनेक कार्यकर्त्यांओ ने सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के नेतृत्व, विकासात्मक दृष्टिकोन एंव राष्ट्रवादी काँग्रेस की विचारधारा पर विश्वास रखकर राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष मे प्रवेश किया। प्रवेशितों मे सर्वश्री कमलेश्वर रहांगडाले, इरफान शेख, अनिल रहांगडाले, मणिराम सोनटक्के, राजू चौधरी, शंकर रामटेके सहित अन्यो ने पक्ष प्रवेश किया।

Related posts