गोंदिया: सुशिक्षित बेरोजगारों ने पकौड़े बेचकर मनाया, राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस..

336 Views

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर युवक कांग्रेस व एनएसयूआई का अनोखा उपक्रम..

प्रतिनिधि। 17
गोंदिया। देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, ईंधन की दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी को लेकर विफल केंद्र सरकार के विरोध में आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर युवक कांग्रेस व एनएसयूआई गोंदिया जिला द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया।

युकां व एनएसयूआई ने शहर के नेहरु चौक में सुशिक्षित बेरोजगारों के साथ एवं बीबीए के डिग्रीधारी रुकनेज शेख ने मिलकर पकौड़े का स्टाल लगाकर पकौड़े बेचे।

इस कार्यक्रम का आयोजन युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलोक मोहंती, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हरीश तुलस्कर द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर इस अवसर पर आमगांव-देवरी विधानसभा के विधायक सहसराम करोटे , शहर कांग्रेस अध्यक्ष जहीर अहमद, कांग्रेस नेता अशोक (गप्पू) गुप्ता, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव रूचित देवे , शहर महासचिव दलेश नागदवने, अमर राउत, बंटी कोठारी, मनीष चौहान, जिला उपाधक्ष युवक कांग्रेस मजहर खान, विधानसभा अध्यक्ष बाबा बागडे, शहर अध्य्क्ष रवि चौरसिया, दीपेश अरोरा, राजू गिल, उपाध्क्ष कीर्ति येरने, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष रुकनेज शेख, तालुका अध्यक्ष शैलेश बिसेन, वारिस भगत, कृष्णा बिभार, अनिल रंगिरे, मंथन नंदेश्वर, अमित मरुन्बान, विक्की रहांगडाले, शाहरुख सोलंकी, अमन रोगाटिया व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts