नेशनल हाइवे क्र.6 पर डकैती: ट्रक ड्राइवर व मजदूरों को बंधक बनाकर ले उड़े थे ट्रक, दो घंटे में देवरी पुलिस ने पीछा कर 5 आरोपीयों दिखाई हवालात

1,094 Views
प्रतिनिधि। 15 सितंबर
गोंदिया। खुद को फायनान्स कंपनी के एजेंट बताकर ट्रक चोरी करने के इरादे से राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 पर डकैतों की टोली सक्रिय दिखाई दे रही है। 14 सितंबर को देवरी से चिचोला के समीप एक ट्रक चालक की पिटाई व मजदूरों को बंधक बनाकर ट्रक चोरी करने की घटना प्रकाश में आई है।
ये घटना जिले के देवरी पुलिस थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे क्र.6 पर हुई। ट्रक मालक की सतर्कता से पुलिस को तत्काल मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बिना समय गवाएं तत्फुर्ती दिखाई और हाइवे में पीछा कर चोरी-डकैती करने वाली इस गैंग को माल सहित दो घँटे में गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की।
घटना कि जानकारी अनुसार 14 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे ट्रक चालक फिर्यादि मो. इरशाद मो. फारुख कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी जिला सिवनी मध्यप्रदेश ये नागपुर से ट्रक क्र. एमएच 40, बिजी 6617 लेकर व दो मजदूरों को लेकर गडचिरोली के बोरी हेतु निकला था। राष्ट्रीय महामार्ग क्र 6 पर शाम 4 बजे वो देवरी थाना क्षेत्र के मिलन ढाबे के समीप से गुजर रहा था, तभी एक सफेद रंग की टाटा कंपनी की झेस्टा कार क्र सीजी 07 बीके 5180 ये ट्रक के पास आ गई। उन्होंने ट्रक को इशारा देकर रोका। एवं कार से एक व्यक्ति ने उतरकर ट्रक में चढ़ा तथा ट्रक की चाबी निकालकर चालक को नीचे उतारा।
फिर्यादि चालक ने कहा तुम लोग कोन हो, मेरा वाहन क्यों रोका? तो उन लोगो ने कहा हम फायनांस कंपनी के लोग है गाड़ी सीज करते है। फिर्यादि ने सोचा ट्रक का फायनान्स स्टालमेंट जनवरी को भरा होने पर ये लोग क्यों आये, उसे शंका हुई तो उसने ट्रक मालक के बेटे को फोन लगाने का प्रयास किया। इस पर सफेद कार चालकों ने मोबाईल छीनकर उससे मारपीट की। इतना ही नही उन लोगों ने मजदूरों के मोबाइल भी छीन लिए और मजदूरों को ट्रक में बैठाकर ट्रक को छत्तीसगड़ की ओर रवाना कर दिया। इसके बाद ये आरोपी फिर्यादि को अपनी कार में बैठाकर ट्रक के पीछे निकल पड़े।
इस घटना के बाद जब ट्रक मालक ने ट्रक चालक को फोन लगाया तो वो फोन नही उठा रहा था। मजदूरों को फोन लगाने पर बंद आ रहे थे। तब ट्रक मालक को शंका हुई। उसने अपने देवरी निवासी रिश्तेदार नियाज कुरैशी को फोन लगाया व घटना की जानकारी दी। नियाज कुरैशी की मदद से देवरी पुलिस थाना को सूचित किया गया।
देवरी पुलिस थाना निरीक्षण रेवचंद सिंगनजुड़े ने पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे को खबर कर उनकी सूचना पर एक्शन मोड पर आकर राष्ट्रीय महामार्ग क्र 6 पर अपनी बुद्धि, तकनीकी यंत्रणा का सहारा लेकर छत्तीसगढ़ की दिशा में पुलिस टीम के साथ ट्रक की खोज की। पुलिस को चिचोला के समीप ट्रक जाता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया पर ट्रक नही रुका। उसके पीछे चल रही झेस्टा कार भी भागने लगी। पर पुलिस ने फिल्मी स्टाईल में पीछा कर उन्हें रोकने में कामयाब हुई।
देवरी पुलिस ने चिचोला थाना पुलिस की मदद से ट्रक, झेस्टा को हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की। उसके बाद चोरी किये ट्रक व झेस्टा तथा आरोपियो को देवरी थाना लाया गया।
देवरी पुलिस ने फिर्यादि ट्रक चालक की शिकायत पर धारा 395, 365 भादवि के तहत मामला दर्ज कर ट्रक व झेस्टा कार व मोबाइल फोन ऐसा कुल 22 लाख 23 हजार का माल जब्त कर आरोपियों में शुभम सोनकर 29, विशाल कुशवाहा 22, रोशनसिंग 25, करण सिंग 25, लुकेश सिंग 24 को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, एसडीपीओ जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में देवरी थाना निरीक्षक रेवचंद सिंगनजुड़े, पुउपनि नरेश उरकुड़े, पोशि हातझडे, जांगड़े ने अंजाम दिया।

Related posts