चेतावनी, गोंदिया/रजेगांव छोटा पुल डूबा, 3 फुट ऊपर से बह रहा पानी, बाघ और वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना..

1,362 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। निरन्तर जारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए है। जलाशयों का जलस्तर क्षमता से अधिक बढ़ने पर उनका पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। वैनगंगा और बाघ नदी में जल का स्तर बढ़ने से जिला प्रशासन व जिलाक आपदा विभाग ने नदी किनारे गाँव वासियों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।
आज 15 सितंबर को गोंदिया जिले के गोंदिया-बालाघाट सड़क मार्ग पर रजेगांव (कोरणी घाट) से बहने वाली बाघ नदी पर छोटा पुल डूब गया है। पानी का प्रवाह पुल से 1 मीटर ऊंचाई यानी 3 फुट ऊपर से बह रहा है।
आपदा प्रबन्धन विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि जलाशयों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों का जलस्तर और अधिक बढ़ने की संभावना है। इसलिए देवरी, सालेकसा, आमगांव एवं गोंदिया तहसील में नदी किनारे के गाँव के नागरिकों को सावधान व सतर्क रहना चाहिए।
जिला प्रशासन ने कहा, मध्यप्रदेश में स्थित जिला शिवनी के संजय सरोवर बांध का जल स्तर 85% हो चुका है, जिससे अगले 24 घंटो में जलाशय नियंत्रण हेतु गेट खोले जाने की संभावना है।
मदद हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व अन्य नियंत्रण कक्ष द्वारा सम्पर्क हेतु नम्बर जारी किए गए है।
 जिलाधिकारी कार्यालय, गोंदिया
टोल फ्री क्र. 1077
संपर्क:- 07182- 230196
मोबाईल9404991599
(whatsapp)
बाढ़ नियंत्रण अधिकारी
 मो. क्र. 9049026001 (whatsapp)
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष, गोंदिया
टोल फ्री क्र. 100
 संपर्क:-07182-236100
मोबाईल :9130030548 /9130030549(whatsapp)

Related posts

One Thought to “चेतावनी, गोंदिया/रजेगांव छोटा पुल डूबा, 3 फुट ऊपर से बह रहा पानी, बाघ और वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना..”

  1. Javed Khan

    कृपया अपनी प्रतिक्रिया दीजिये

Comments are closed.