गोंदिया: राधाकृष्ण मंदिर की कुंडी तोड़कर, श्री गणेश भगवान की दानपेटी से उड़ाई रकम..

544 Views
प्रतिनिधि। 15 सितंबर
गोंदिया। अब लोगों का ज़मीर मर चुका है, जिस भगवान के नाम पर प्रार्थना कर सुख-सम्पत्ति सहित हर वस्तु की मांग की जाती है अब उसके घर मे भी डाका डालकर चोरी की जा रही है। 13 सितंबर को गोंदिया ग्रामीण थाना क्षेत्र के आशिर्वाद कॉलोनी में अज्ञात चोर ने मंदिर के घुसकर दानपेटी से रुपये उड़ा लिए।
जानकारी में बताया गया कि 13 सितम्बर को रात 10.30 बजे से 14 सितंबर की सुबह तक किसी अज्ञात चोर ने आशिर्वाद कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में लगी कुंडी काटकर अंदर प्रवेश किया तथा श्री गणेश भगवान के पास रखी दानपेटी से जमा कर रखी गई करीब 5 हजार रुपये की नकद रकम ताला तोड़कर उड़ा ली और फरार हो गया।
इस मामले पर फिर्यादि जयदेव चेतन तोलानी उम्र 50 निवासी आशीर्वाद कॉलोनी, फुलचुरटोला गोंदिया की शिकायत पर पुलिस ने धारा 380, 454, 457 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts