गोंदिया: “फोन-पे” कंपनी का एजेंट बताकर ऑनलाइन खाते से उड़ाए 99971 रुपयें…कैशबैक ऑफर से रहे सावधान

1,026 Views
प्रतिनिधि। 14 सितंबर
गोंदिया। मोबाइल के माध्यम से फोन-पे जैसी ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजेक्शन एप्लिकेशन अगर आप चला रहे है तो, थोड़ी सावधानी बरतना अब जरूरी हो गया है। कुछ शातिर ठगबाज नए-नए लोगों को इन एप्लिकेशन का एजेंट बताकर व कैशबैक स्किम बताकर ऑनलाइन तरीक़े से लूट रहे है। अबतक अनेक लोग इन धोखेबाजों की लालच में आकर अपने मेहनत की जमा पूंजी गवां चुके है। अभी हाल ही में एक व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
जिले के गोंदिया ग्रामीण थाना में दर्ज फिर्यादि विलासकुमार राखड़ूसिंह पवार उम्र 32 वर्ष निवासी अदासी (तांडा) की मौखिक शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 सह कलम 66(ड), आईटी एक्ट अनुसार रिपोर्ट दर्ज किया है।
पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट अनुसार फिर्यादि को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नम्बर से फोन आया। आरोपी ने फिर्यादि से कहा, वो फोन-पे कंपनी से बोल रहा है। आरोपी ने कहा आपने नया फोन पे अकॉउंट बनाया है, जिस पर कंपनी ने आपको 4999 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया है। अगर आपने संदेश नही देखा है तो उसे खोलकर देखे। देखने के बाद उसकी लिंक को क्लिक करे और अपने यूपीआई पिन नम्बर को डालकर पांच बार डन करें।
फिर्यादि ने बेवकूफी करते हुए तथा इसका संज्ञान न होते हुए वैसा ही किया जैसे आरोपी ने कहा। परंतु फिर्यादि को कोई कैश बैक नही आया। उल्टा उसके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा गोंदिया के खाते से 11 बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर आरोपी ने 99 हजार 971 रुपये उड़ाकर धोखाधड़ी की।
बार-बार लोगों को सचेत किया जाता है कि, अपना बैंक से सबंधित कोड नम्बर, पिन नम्बर और महत्वपूर्ण जानकारी किसी को ना दे। बावजूद लोग लालच में लाकर या बिना किसी अनुभव के ये सब कर बैठते है और अपने मेहनत की जमापूंजी गवां बैठते है। इस मामले में आगे कि जांच पुलिस निरीक्षक श्री बोरसे गोंदिया ग्रामीण थाना द्वारा की जा रही हैं।

Related posts