युवा आइकॉन केतन तुरकर बनें “राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस” के जिलाध्यक्ष.. पद मिलते ही कहा, युवा साथियों के लिए कुछ करना चाहता हूँ..

758 Views

 

प्रतिनिधि। 13 सितम्बर
गोंदिया। लोकप्रिय सांसद प्रफुल पटेल के आदर्श विचारों को आत्मसात कर तथा पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस में छात्र संगठना के जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुए सतत छात्रों की आवाज उठाने का कार्य करने वाले युवा आइकॉन केतन तुरकर को उनके बेहतर कार्य करने पर बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पदोन्नति की गई है।

केतन तुरकर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जयंतराव पाटील की अनुसंशा पर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष महेबुब शेख व कार्याध्यक्ष रविकांत वरपे ने हाल ही में अपने दौरे के दौरान आयोजित बैठक में गोंदिया जिला रायुकां जिलाध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति की है।

केतन तुरकर की इस नियुक्ति पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रीकापुरे, एनसीपी जिल्हाध्यक्ष विजय शिवनकर, महिला अध्यक्ष राजलक्ष्मी तुरकर सहित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

केतन तुरकर ने उन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी पर कहा, वे युवाओं के लिए बहोत कुछ करना चाहते है। सांसद प्रफुल पटेल द्वारा सतत किये जा रहे कार्यो से युवा प्रभावित हो रहा है। पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के माध्यम से पक्ष की संगठनात्मक मजबूती हेतु रोजाना बैठके, जारी है। अनेकों का रोजाना पक्ष प्रवेश हो रहा है। हम युवाओं की आवाज बनकर उनके विकास हेतु सतत प्रयास करेंगे। पक्ष में युवाओं को जोड़कर सांसद प्रफुल पटेल के हाथ मजबूत करेंगें।

उन्हें बधाई देने वालो में पक्ष पदाधिकारी किशोर तरोणे, रफिक खान, ऍड नेहा शेंडे, अरुण असबे, सौरभ मिस्रा, शैलेंद्र तिवारी, लोकपाल गहाणे, विनायक शर्मा, दिनेश कोरे, नितिन टेभरें, रविकुमार पटले, नीरज उपवंशी, आर.दि अग्रवाल, इम्रान शेख, रंजित टेभरें, दिलप्रीतशिंग वोरा, रोहित पटले, माधुरी सहारे, श्रुती कावळे, स्वाती स्वाती दमाहे, सायमा खान, रुपाली रोटकर, सौरभ रोकडे, एकनाथ वाहिले, चेतन कुंभारे, चाहत मेश्राम, आकाश नागपुरे, नियाज शेख, त्रिलोक तुरकर,संकेत पटले, विजय कोल्हे, प्रमोद महाजन, रवींद्र मस्करे, अनिल रहांगडाले, प्रवीण बीजेवार, कमलेश बारेवार, राजकुमार बोपचे, गुड्डू ठवरे, आशिष चौधरी, यश रहांगडाले, देवेश्वर रहांगडाले, विक्रांत तुरकर, राजेश तुरकर, भूमेश्वर पारधी, राजेश गोटेफोडे, भवानी बैस, खुशाल वैद्य, राजेश येरणे,विप्लव वाघाये, टिपु सय्यद, राजेंद्र पटले, अनुराग बोरकर, निमेद मेश्राम, विशाल पडवार, अमन घोडीचोर, संघर्ष ऊके, नितेश ठोणेकर, धिरज रामटेके, भारत पागोटे, रोहित मुनेश्वर, नितिन चकाले, नितेश येल्ले, बसंत गणवीर, सुनील पटले, शैलैश वासनिक, आशिष येरणे, योगेश बिसेन, मोंटी अन्सारी, सतिश पारधी, श्रीधर चन्ने, विरेंद्र कुमार मुरकुटे, योगेश डोये, निखिल राऊत, लव माटे, रमन उके, प्रतिक भालेराव, कान्हा बघेले, नागो बन्सोड, विशाल ठाकुर, नागरतन बन्सोड, दर्पण वानखेडे, नाजीम खान, प्रतिक वानखेडे, कृष्णा भांडारकर, राजेशकुमार तायवाडे, अजय दरवडे, बबलु कटरे, अजय दरवडे, सचिन उके, सागर राऊत, निरज नागरे, सागर भरणे, राकेश पराते, पियुष मिश्रा, शशांक खापेकर, अनमोल देशमुख, कपील बावनथडे,भुपेश गौतम, अखिलेश तुरकर, समिर लांजेवार, प्रशांत बालसनवार, राजेश नागपुरे, निकास गावळ आदि द्वाराा बधाई देेंने पर केेेेेतन तूूरकर ने सभी का आभार माना।

Related posts