गोंदिया: कलेक्टर नयना गुंडे का तिरोडा उपजिला अस्पताल दौरा, 30 सितंबर के पूर्व ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के निर्देश..

364 Views

 

इको फ्रेंडली फीवर क्लिनिक को देख कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया, रोगीयों की सुरक्षा की दृष्टि से हर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में फीवर क्लिनिक शुरू करने के निर्देश..

प्रतिनिधि। 11 सितम्बर
गोंदिया। जिलाधिकारी गोंदिया नयना गुंडे ने आज (11सितंबर) को तिरोडा स्थित उपजिला अस्पताल पहुँचकर वहां स्थापित किये जा रहे 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सिज जनरेशन प्लांट की समीक्षा की वही हाल ही में शुरू किए गए फीवर क्लिनिक को देख सन्तोष व्यक्त किया।

कलेक्टर श्रीमती गुंडे ने तिरोडा उपजिला अस्पताल में निर्मित किये जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोविड की तीसरी लहर की आशंका के तहत इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के संपूर्ण कार्य पर सिविल वर्क ठेकेदार, विद्युत विभाग के अभियंता पंकज मेश्राम व प्रभारी सिविल सर्जन प्रशांत तुरकर से चर्चा कर जानकारी ली।

कलेक्टर श्रीमती गुंडे ने सिविल वर्क को जल्द पूर्ण करने, विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर के कार्य को गति देने, ऑक्सीजन पाईप लाइन का कार्य जल्द से जल्द समाप्त कर 30 सितंबर से पूर्व इसे प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा, बिजली खंडित होने पर जनरेटर की व्यवस्था हो, एवं ऑक्सीजन प्लांट सातों दिन 24 घंटे सुचारू रूप से शुरू रहे इस हेतु 4 तकनीकी कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। उन्होंने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिहाज से आवश्यक रसद और दवाओं को रखने के लिए मॉड्यूलर मेडिसिन स्टोर के निर्माण के लिए डीपीडीसी से धन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने तिरोडा उपजिला अस्पताल में शुरू किए गए फीवर क्लिनिक को संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा, ये फीवर क्लिनिक पर्यावरण के अनुकूल और क्रॉस इंफेक्शन रोकने हेतु कारगर है।स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य गैर-कोविड रोगियों, ILI (संक्रमण की तरह इंफ्लूएंजा) और सारी (गंभीर रूप से तीव्र श्वसन संक्रमण) रोगियों के लिए सुरक्षा प्रदान करता है । ऐसे फीवर क्लीनिक हर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित हो इस हेतु प्रभारी शल्य चिकित्सक डॉ. प्रशांत तुरकर को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी श्रीमती नयना गुंडे के भेंट देने पर तिरोडा उपजिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हिम्मत मेश्राम ने स्वागत कर विस्तार पूर्वक जानकारी मुहैया कराई।

Related posts