पुर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में “एनसीपी में इनकमिंग” जारी.. आज कुनबी समाज युवा नेता रुपेश मेंढे व रोशनी कहनावत का हुआ प्रवेश

267 Views

 

प्रतिनिधि। 26 अगस्त
गोंदिया। भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक धुरा में सांसद प्रफुल पटेल के खासमखास व उनके पीछे पक्ष का प्रतिनिधित्व व जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, पक्ष की मजबूती के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उनके अथक परिश्रम का ही फल है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रतिदिन दिग्गज नेताओं सहित कार्यकर्ताओ की इनकमिंग जारी है।

एनसीपी में निरंतर जारी अन्य पक्ष के कार्यकर्ताओं की इनकमिंग से सभी पार्टियों में उफान मचा हुआ है। अबतक अनेकों जनप्रतिनिधियों, अन्य पक्ष में ओहदेदार पदों में रहे कार्यकर्ताओ का पक्ष प्रवेश किया जा चुका है, वहीं वर्तमान में भी ये इनकमिंग जारी है।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन को सांसद प्रफुल पटेल के साये के रूप में छवि बनी हुई है। दोनों जिलों में सांसद प्रफुल पटेल के माध्यम से राजेन्द्र जैन ही वो कार्यक्षम नेतृत्व है जो जनहित की समस्याओं, मुद्दों को उठाकर उनका समाधान करते रहे है और कर रहे है। पिछले 27 बरस से राजेन्द्र जैन एक छोटे भाई की भूमिका निभाकर सांसद प्रफुल पटेल के सारथी बनें हुए है।

यही वो सारथी है जो बिना रुके, बिना थके विभिन्न विचारधाराओं से भरी अग्निपथ की राह में निरन्तर चलकर सांसद प्रफुल पटेल के कार्यो व पक्ष की विचारधारा से प्रतिदिन गाँव-गाँव जाकर दौरा कर रहे है और अन्य कार्यकर्ताओ को जोड़कर पक्ष को बढ़ा रहे है।

इसी पक्ष मजबूती के तहत आज कुनबी समाज के युवा नेता रूपेश मेंढे ने एवं किन्ही ग्रामपंचायत सदस्या रोशनीताई कहनावत, रोशन कहनावत आदि ने राष्ट्रवादी कांँग्रेस कार्यालय गोंदिया में पुर्व विधायक
राजेंद्र जैन के हस्ते पक्ष प्रवेश किया। सभी प्रवेशितों को पुर्व विधायक श्री जैन ने पुष्पगुच्छ व पक्ष का दुप्पटा पहनाकर उन्हें पक्ष की विचारधारा से जुड़ने की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन,अशोक सहारे, देवेंद्रनाथ चौबे, रफिक खान, कुंदन कटारे, दुर्गाबाई तिराले, भगत ठकरानी, विनीत सहारे, केतन तुरकर, उमेश बघेले, डुमेश धुर्वे, चंद्रकुमार चुटे, एकनाथ वहिले, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, सौरभ रोकडे धर्मराज कटरे, योगेश पतेह, सोनू येड़े, बालू कोसरकर व अन्य उपस्थित थे।

Related posts