गोंदिया के मोदीजी दे रहे ‘एक लीटर मुफ्त पेट्रोल’, क्या है स्किम पढ़िए पूरी खबर..

788 Views

 

प्रतिनिधि। 26 अगस्त
गोंदिया। देश में हाहाकार मचाते पेट्रोल की दरों को लेकर वाहन धारक परेशान है। पेट्रोल पंप पर जाकर एक लीटर पेट्रोल खरीदने पर वाहन धारकों के पसीने छूट रहें है। आज वर्तमान में पेट्रोल का प्रति लीटर दर 108 रुपये के करीब है। पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर आम नागरिक इसे सरकार द्वारा आम आदमी के जेबो पर डाका बता रहा है। ऐसी परिस्थिति में जब पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे है, उस परिस्थितियों में गोंदिया के एक पेट्रोल पंप संचालक ने वाहन धारकों को एक लीटर पेट्रोल मुफ्त में देने की स्कीम आज से लॉन्च कर दी है।

जी हाँ, एक लीटर पेट्रोल मुफ्त!! ये स्किम आज 27 अगस्त से गोंदिया के मोदीजी द्वारा उनके प्रभात टाकीज के सामने वाले ‘मोदी पेट्रोल पंप’ में चलाई जा रही है।

पेट्रोल पंप संचालक पुरुषोत्तम मोदी का कहना है कि हमने एक लीटर पेट्रोल मुफ्त देने की योजना बनाई है। 1 लिटर मुफ्त पेट्रोल लेने के लिए आपको 1लीटर भारत पेट्रोलियम का मैक कंपनी का आयल खरीदना होंगा। 1 लीटर आयल खरीदने पर ग्राहक को 1 लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा।

आयल की किंमत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 1 लीटर आयल की किंमत 310 रु. 357 रु. तथा 374 रुपये तक है। गोंदिया में ये इस तरह की पहली स्किम है जो आयल खरीदने पर 1लीटर पेट्रोल मुफ्त दे रही है।

Related posts