गोंदिया: जमीन को अकर्षक करने तत्कालीन सीओ के फर्जी हस्ताक्षर, फर्जी कागजात बनाकर शासन से धोखाधड़ी, 3 पर मामला दर्ज

655 Views
रिपोर्टर। 22 अगस्त
गोंदिया। यहाँ गोंदिया नगर परिषद सीमा अंतर्गत 3 आरोपियों द्वारा अपनी जमीन को अकर्षक करने हेतु बनावटी आदेश व फर्जी तत्कालीन मुख्याधिकारी के हस्ताक्षर कर अपर तहसीलदार को दस्तावेज प्रस्तुत करने के मामले पर शहर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
फिर्यादि सौरभ विनायक कावड़े अधिकारी रचना सहायक नगर परिषद गोंदिया की रिपोर्ट पर शहर थाने में धारा 420, 465, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि ये घटना 18 फरवरी 2020 से 30 जून 2020 के दरम्यान घटित हुई। आरोपी क्र 1 ने मौजा कुड़वा गट न. 704/2 में 222.96 चौरस मीटर, आरोपी क्र 2 ने अपने मौजा गोंदिया बुजुर्ग गट न. 135/35 में 111.50  चौरस मीटर तथा आरोपी क्र 3 ने अपने मौजा गोंदिया खुर्द के गट न. 281/10 में 342.50 चौरस मीटर जमीन को गुंथेवाड़ी नियमाकूल होकर उसे अकर्षक करने हेतु नगर परिषद गोंदिया कार्यालय में महाराष्ट्र गुंथेवाड़ी विकास विनियमित करने, श्रेणीवाढ व नियंत्रिण अधिनियम 2001 अंतर्गत विनियमित करने फर्जी आदेश बनाकर उस पर तत्कालीन मुख्याधिकारी चंदन पाटिल की फर्जी हस्ताक्षर कर उस आदेश व दस्तावेज को फर्जी तरीके से तहसीलदार गोंदिया कार्यालय को प्रस्तुत किया व जमीन अकृषक करने हेतु उन फर्जी दस्तावेजों के सहारे शासन से धोखाधड़ी की।
इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की जांच पुलिस निरीक्षक शहर थाना श्री महेश बंसोड़े द्वारा की जा रही है। इस मामले में और भी लोगो के जद में आने की संभावना है।

Related posts