गोंदिया: स्वतंत्रता दिवस पर पालकमंत्री के हस्ते कोरोना योद्धा के रूप में “अंजुमन कमेटी” का प्रशस्ति पत्र व सम्मान चिन्ह देकर सत्कार..

545 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। कोविड संकट के शुरुआती तालाबंदी के दौर से अपने फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में सामने आकर सामाजिक कार्यो का दायित्व निभाने व तन-मन और धन लगाकर सैकड़ो लोगों तक जरूरतमंद सामग्री पहुँचाने, उन्हें मदद व सहयोग देने, मरीजों को सेवा देने तथा जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में निधि देने के साथ ही राज्य जनजागृति अभियान मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान में घर-घर पोस्टर लगाने, जनजागृति करने व प्रसार-प्रचार हेतु ऑटो, वाहन में पोस्टर व भोंपू लगाकर जनजागृति करने पर आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 74 वी वर्षगांठ पर गोंदिया जिले के पालकमंत्री श्री नवाब मालिक द्वारा कोविड योद्धा के रूप में अंजुमन कमेटी, अंसारी वार्ड गोंदिया को गौरान्वित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह देकर सत्कार किया गया।

अंजुमन कमेटी गोंदिया द्वारा कोविड संकट काल में नागरिकों को की गई मदद, जरूरतमंदों को सहयोग एवं प्रशासन को हर स्तर पर ततपरता से साथ देने पर पालकमंत्री श्री नवाब मालिक ने संस्था के पदाधिकारियों की प्रशंसा कर पीठ थपथपाई।

संस्था के कार्यों से प्रेरीत होकर जिलाधिकारी श्रीमती नयना गुंडे एवं उपविभागीय अधिकारी गोंदिया श्रीमती वंदना सवरंगपते ने भी शुभकामनाएं देकर बधाई दी।

इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के अफसर अकबर खान, रिज़वान रशीद शेख, रेहान मेमन, शकील जाफरी, मुबारक तिगाला, इमरान पठान, सरफ़राज़ खान, साबिर शेख, शकील अकबर खान, इमरान पोथियावाला, हुसैन महबूब शेख, फ़िरोज़ पठान, जाहिद सोलंकी, सईद रसीद शेख, इमरान शेख, मोनिस खान, फैय्याज मेमन, गनी अगरबत्ती, सादिक शेख, राजाबेग एवं इरशाद मेमन सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts