2,308 Views
प्रतिनिधि। 16 अगस्त
गोंदिया। जिले के रावनवाडी क्षेत्र से आज सोमवार 16 अगस्त को कांवड भरने कोरणी नदी घाट पर गए कावड़िए युवक की बाघनदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रजेगाव निवासी प्रमोद वंजारी उम्र तकरीबन 40 साल ये युवक कांवड़ लेकर रावनवाडी से रजेगाव १६ अगस्त को सुबह गया था। नदी घाट पर जब वो कांवड़ में जल भर रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ा गया और वह बाघ नदी में गिर गया। इस घटना में उसकी मौत होने की पुष्टि हुई है।

बता दें कि प्रति वर्ष रावनवाडी के कावडीया रजेगाव नदी से जल लाकर रावनवाडी के शिव मंदिर में जल अभिषेक करते हैं। इस साल भी सावन मास में कावडीया कांवड़ यात्रा पर गये थे। जहां ये हादसा घटित हुआ।
बॉडी को रावनवाड़ी पुलिस बल के साथ ही खोज व बचाव दल की टीम ने बाहर निकाल लिया है। समाचार लिखने तक आगे की कार्रवाई की जा रही थी।
