गोरेगांव में बकाया विद्युत बिल के कार्य से गए बिजली कर्मी के साथ गालीगलौज, बकायादारों की यादी फाड़ी

126 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के गोरेगांव थाना क्षेत्र के गोरेगांव में अपने सरकारी कार्य के दौरान बकाया बिजली बिलों के भुगतान हेतु गए कर्मचारी के साथ आरोपी ग्राहक द्वारा बदतमीजी कर बाकायादारों की यादी फाड़ने व मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है।
फिर्यादि चन्दनकुमार कनिलाल पटले उम्र 33 वर्ष निवासी महावीर कॉलोनी, गोरेगांव यह महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी शाखा गोरेगांव में वरिष्ठ तन्त्रज्ञ सरकारी कर्मी होते हुए 11 अगस्त 2021 के दोपहर 3 बजे के दौरान बकाया विद्युत बिलों के भुगतान हेतु यादी लेकर गोरेगांव के दुर्गा चौक स्थित ग्राहक के घर गए थे। तभी आरोपी ने शासकीय कर्मी के हाथों से बाकायादारों की यादी छीनकर उसे फाड़ा व नाली में फेंक दिया। इसके साथ ही शस्त्र की धमकी देकर दोबारा यहां भटकना नहीं ऐसा बोलते हुए गालीगलौज की व सरकारी कार्य में रुकावट निर्माण की।
गोरेगांव पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 353, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर आगे की तफ़्तीश पुउपनि जाधव कर रहे है।

Related posts