गोंदिया: म्होरकी आदिवासी महिला संगठन, नॅशनल आदिवासी महिला फेडरेशन ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

181 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। 9 अगस्त 2021 को विश्व आदिवासी दिवस को सारे देश में धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर गोंदिया शहर में म्होरकी आदिवासी महिला संगठन, और नॅशनल आदिवासी महिला फेडरेशन के तत्वाधान में सभी मातृशक्तियों और युवा साथियों ने जयसेवा जय जोहार जय आदिवासी एक तीर एक कमान सभी आदिवासी एक समान के जयकारों नारों के साथ तालियों की गड़गड़ाहट से क्रांतिसूर्य बिरसा मुंडा के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर सतरंगी ध्वजा को पिला हल्दी की गाठ से पूजा अर्चना किया ।

कार्यक्रम आदिवासी कॉलोनी परमात्मा एक नगर कुड़वा क्षेत्र में वृक्षारोपण से किया गया। आज भी हम जल, जंगल, जमीन के जतन रक्षण की लड़ाई पूरातन काल से ही करते आ रहे हैं । प्रकृति से जुड़ा ये समाज ऑक्सीजन वाले वृक्षो की श्रुखंला में बरगद, निम, महुआ, देशी अशोक, ग़ुरवेल के पौधों का रोपण किया और इनके सरक्षण और संगोपन की प्रार्थना की गई।

इस कार्यक्रम को नॅशनल/म्होरकी आदिवासी महिला संगठन की अध्यक्ष तिरुमाय प्रमीला सिंद्रामे, सचिव संगीता पुसाम, सल्लागार समिति के तुष्माताई तोड़साम, अनिताताईं टेकाम, ममता नागभिरे, अनिता नागभिरे, छाया दुर्गे, लिना पुसाम, टेकाम काकू समाज की सभी मातृशक्ति एवं सहयोग स्वरूप जिनकी सेवा से हमारे इस कार्यक्रम को चार चांद लगे ऐसे युवा वर्ग में सुमित उईके, पंकज कुंभरे, लोकेश कुसराम, शुभम आहाके आदि सभी का सहयोग रहा।

Related posts