युवाओं का बड़ी संख्या में एनसीपी की ओर रुख, अब दांडेगाँव में किया युवाओं ने एनसीपी प्रवेश..

251 Views

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा परोसी गई महंगाई, बेरोजगारी से हो रहा युवाओं का मनपरिवर्तन-पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

प्रतिनिधि। 04 अगस्त
गोंदिया। युवा, अब केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दिये गए रोजगार के झूठे वादों को समझ गए है। 7 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने रोजगार देना तो दूर, बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर पहुँचा दी है। इस झूठे सत्ता प्राप्ति खेल से मुंह मोड़कर अब युवा बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बढ़ते दिखाई दे रहे। सांसद प्रफुल पटेल द्वारा जो कार्य भंडारा-गोंदिया जिले में कोविड संकट में किये गए तथा किसानवर्ग के लिए किए का रहे है उससे प्रभावित होकर युवाओं का पक्ष प्रवेश तेजी से बढ़ रहा है।
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर पक्ष प्रवेश के साथ ही आज दांडेगाँव में जरदारभाई पठाण, सहीदभाई पठाण, विक्कि पटले, साहिल पठाण, हेमंतभाऊ कुंभरे, देवकाबाई वरखडे, निलमभाऊ कांबळे, धनानंद पारधी, कोमल रिनायत, जितु हरिणखेडे सहित अनेकों युवाओं ने पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष विजय शिवनकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया। सभी प्रवेशित युवाओं का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें बधाई दी गई।
विशेष है कि एकोडी जिला परिषद क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक दांडेगाव स्थित गुरुकुल कॉन्वेंट में आयोजित की गई थी, जहाँ पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन आगामी जिप, पंस चुनाव को लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान अनेकों कार्यकर्ताओ ने पक्ष प्रवेश किया।
श्री जैन ने कहा, सांसद प्रफुल पटेल सदैव अपनो के बीच रहे है। हर संकट में वे सबसे पूर्व दौड़े है। हमनें कोविड में देखा है किसने अपनों के लिए मदद की और किसने नही की। आज देश बुरे वक्त से गुजर रहा है। किसान बेबस है, महंगाई ने कमर तोड़ दी है। युवा शिक्षित होकर बेरोजगार है। जिन लोगो ने हमे अच्छे दिन दिखाने का सपना दिखाकर अपनी सत्ता प्राप्त की ऐसे लोगो का मुखोटा अब जनता के सामने है।
श्री जैन ने कहा, हमे सांसद प्रफुल पटेल के हौसलों को मजबूत करने प्रत्येक क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने आगे रहना चाहिए। पक्ष की मजबूती के लिए बूथ स्तर को मजबूत कर पक्ष को बढ़ाना होगा, तभी हम आगामी जिप व पंस चुनाव में जीत को प्रबल कर पाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के साथ जिल्हाध्यक्ष विजय शिवणकर, राजलक्ष्मी तुरकर, विशाल शेंडे, रविकांत (गुड्डू) बोपचे, योगेंद्र भगत, वाय टि कटरे, तालुकाध्यक्ष बालकृष्ण पटले, तालुकाध्यक्ष कुंदन कटारे, सुनील पटले, रमेश गौतम, जितेश टेंभरे, प्रदिप रोकडे, राजेश कटरे,  युनुसभाई शेख, रवि पटले, चेतनसिंहभाऊ नागभिरे, व्दारकाजी साठवणे, हितेश पताहे, रघुवीर सिंह उईके, नागोराव लिचडे, देवकाबाई वरखंडे, छायाबाई बावनकर, शोभाताई बावनकर, रिनाताई क्षिरसागर, बेलाताई उईके, ताराबाई हरिणखेडे, अश्विनी पटले, भावना हरिणखेडे, श्री मोहारेजी, ईश्वरी पटले, हंसलाल पताहे, दिलीप बावनकर, मोनु शेख, धर्मुजी टेकाम, रंजित टेंभरे, जितु कनोजे, गोविंद लिल्हारे,मोनीष बावणकर, भरत परिहार, सेवक चौधरी, मेघनाथ शरणागत, धर्मेंद्र कनोजे, तेजराम वघारे, महेंद्र कनोजे, दिपक रिनायत, विशाल कनोजे, हितेश बिरणवार, गोलु हरिणखेडे,  राजेश बिसेन अशोक कनोजे, मोहन नेवारे, निखिल बाळवे, सहित अन्य कार्येकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts