केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा कर बेरोजगार बना दिया- पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन

156 Views

केंद्र की परोसी हुई महंगाई का मुँहतोड़ जवाब देने आगामी जिप, पंस चुनाव की तैयारी में लगे कार्यकर्ता

गोंदिया शहर व किन्ही ग्राम में अनेक कार्यकर्ताओं का राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश..

प्रतिनिधि। 03 अगस्त
गोंदिया। लोकप्रिय सांसद व राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता प्रफुल पटेल ने कोविड संकट में जो कार्य गोंदिया और भंडारा जिले के लिए किए है वो आज हमसब के लिए इस रोग से बचाव हेतु अभूतपूर्व है। कोविड संकट के दौर में भी सांसद पटेल ने आम नागरिकों के हित के साथ किसानवर्ग के लिए सोचा और आर्थिक संकट से जूझ रही राज्य सरकार से बोनस दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जो लोग आज जनता के वोटों से संसद में जाकर बैठे है वो क्या कर रहे है और क्या किया है इसे जनता देख रही है।केंद्र में मौजूद इनकी सरकार ने हरवर्ग के साथ अन्याय किया है, बेरोजगारी, महंगाई दी है। 7 सालों में अच्छेदिन के सपने दिखाकर देश की जनता को तंगहाली में ला दिया है। अब हमें ऐसी सरकार के पैर उखाड़ने जिला परिषद व पंचायत समिति के आगामी चुनाव से करने का संकल्प लेना चाहिए। उक्त आशय पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने व्यक्त किये।
 श्री जैन किन्ही ग्राम में आयोजित धापेवाड़ा जिला परिषद क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान एनसीपी जिलाध्यक्ष विजय शिवनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा कर उन्हें अपने रोजगारों से भी बेरोजगार कर दिया। आर्थिक संकट हरगांव हरघर में एक आपदा बनकर मंडरा रहा है। हमें आगामी चुनाव में केंद्र की इस जनताविरोधी नीतियों को घर-घर पहुँचाकर इनका असली चेहरा दिखाना होगा। इसके लिए कार्यकर्ता अभी से तैयार रहे और आगामी चुनाव में अधिक से अधिक जीत दर्ज करने का संकल्प ले।
बैठक का आयोजन श्री सागर रामकिशोर मुलतानी के घर किया गया था। जहां श्री जैन पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक के दौरान अनेक कार्यक्रताओं एवं युवाओं ने सांसद प्रफुल पटेल द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर राजेन्द्र जैन व विजय शिवनकर के मार्गदर्शन में पक्ष प्रवेश किया। सभी प्रवेशीतो को पार्टी का दुप्पटा पहनाकर उन्हें बधाई दी गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिल्हाध्यक्ष विजय शिवणकर, तालुकाध्यक्ष बालकृष्ण पटले, तालुकाध्यक्ष कुंदन कटारे, रविकांत (गुड्डू) बोपचे कृष्णकुमार जैस्वाल, डॉ. प्रदीप रोकडे, सुनील पटले, आरजू मेश्राम, कृष्णा ठाकरेले, रमेश गौतम, जितेश टेंभरे, रामेश्वर ठकरेले, रवि मुल्तानी, डॉ. येड़े, निरज उपवंशी, इसुलाल कावरे, अनंत गोखे, डॉ लिल्हारे, सुरेंद्र नागपुरे, मोरेश्वर नागपुरे,आसाराम रनभिरे, कान्हा बघेले, देवलाल कटरे, भोजराज रहांगडाले, मुन्नालाल कुंदभरे, किशोर नागपुरे, जिवनलाल लिल्हारे, तुलसीकुमार बघेले, रामेश्वर बघेले, पवन बसेने, सुनील माहुले, शुभम रनगिरे, संजय लांजेवार, शिवशंकर नागरिकर, गजेंद्र बघेले सहित अनेक कार्येकर्ता व पदाधिकारी का समावेश रहा।

इनका रहा किन्ही ग्राम में राकांपा प्रवेश..

राजेंद्र जतपेले, शारदा बाई बघेल, नरेंद्र मेश्राम, डुमेंद्र धुर्वे, डिलीराम कहनावत, धनराज मुलतानी, श्यामराव बरसागड़े, चंदन कहनावत, रामप्रशाद खरे, उमेश बघेले, हेमराज मुलतानी, संजय कुंभलकर, मिथुन सय्याम, अजय पंधरे, मनोज टेकाम, संजय टेकाम, मुनेश मरस्कोल्हे, जितेंद्र धुर्वे, मंसाराम राऊत, मुन्ना राऊत, मनोज राऊत, सुंदर राऊत, राजकुमार राऊत, रामेश्वर राऊत, जितेन कावरे, दामाजी सिन्धखोपडे, भूमेश्वर राऊत, झगडू मेश्राम, गोमाजी सिन्धखोपडे, रामू सिन्धखोपडे, शैसलाल कावरे, अशोक कहनावात, रामूजीं रहांगडाले, विशाल कावळे, राजकुमार बंसोड, मुकेश बंसोड, आशिष डाहाट, प्रकाश डाहाट व सौजम मुलतानी।

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन की उपस्थिति में गोंदिया शहर के अनेक युवाओं का राकांपा प्रवेश

03 अगस्त को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भवन में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन की उपस्थिति में गोंदिया शहर के अनेक युवा कार्यकर्ताओ ने सांसद प्रफुल पटेल के कार्य व जनप्रियता के चलते आज पक्ष का दुपट्टा पहनकर एनसीपी में प्रवेश किया।
ये प्रवेश राजू रयानी व रॉकी यादव के नेतृत्व में किया गया, जिनके प्रवेश पर पक्ष पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत कर बधाई दी। प्रवेश करने वालो में अमित कानतोडे, अजय जोशी, आकाश गडपायले, आबिद खान, अफरोस खान, तुषार बोम्बार्डे, पियुष यादव, अनुज रोकडे, आकाश भगत, आदित्य गणवीर, बादल कुंभलकर, सुमित बिसेन, राहुल चक्रवर्ती, रिक्की हट्टेवार, विकास ठाकुर, हर्षद डोमडे, मंगेश गोरे सहित अनेक युवाओं का समावेश रहा।
इस दौरान पक्ष के जितेश टेंभरे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, नागो बन्सोड, सुरेश कावळे, डुलीचंद चौरीवार, कान्हा बघेले, लखन बहेलिया,  रौनक ठाकुर, नरेंद्र बेलगे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts