एक-एक कार्यकर्ता ही पक्ष की असली ताकत, जनहित के कार्यो का ले संकल्प- पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

212 Views
प्रतिनिधि। 02 अगस्त
गोंदिया। पार्टी या संगठन कोई किसी एक से नही चलता, बल्कि इसकी असली ताकत उसका एक-एक कार्यकर्ता होता है। आज राष्ट्र्वादी कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की ताकत की बदौलत यहां पहुँची है। हमारा प्रयास सदैव यही रहना चाहिए कि हम कैसे अपने क्षेत्र के नागरिकों के सुख-दुख में, परेशानियों में एवं उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें। हमारे पास सांसद प्रफुल पटेल जैसे सक्षम नेतृत्व है, जो नागरिकों के लिए एवं कार्यकर्ताओं के सुखदुख में कटिबद्धता से खड़े है। उक्त आशय पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने व्यक्त किया।
 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा आज 2 अगस्त को पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन एवं जिलाध्यक्ष विजय शिवनकर के उपस्थिति में काटी जिला परिषद क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारीयों की बैठक ग्राम डांगोरली में प्रहलाद महंत के निवास स्थान पर रखी गई थीं, जहां पक्ष पदाधिकारियों को पूर्व विधायक राजेंद्र जैन मार्गदर्शन कर सम्बोधित कर रहे थे।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, पक्ष की असली ताकत पक्ष का एक-एक कार्यकर्ता होता है। हमें पक्ष के संगठनात्मक मजबूती हेतु बूथ स्तर को मजबूत करने का संकल्प करना चाहिए। वही सांसद प्रफुल पटेल द्वारा किये गए व वर्तमान में जारी जनहित के कार्यो को बूथ स्तर पर पहुँचाने का कार्य करना चाहिए।
बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिल्हाध्यक्ष विजय शिवणकर, तालुका अध्यक्ष बालकृष्ण पटले, गोविन्द तुरकर, जितेश टेंभरे, रजनी गौतम, रमेश गौतम, सुनील पटले, प्रल्हाद महंत, सतीश कोल्हे, सनम कोल्हटकर, कालू चौहान, योगेश गौतम, चौहान, प्रदीप रोकड़े, आरजू मेश्राम, राजू तुरकर, पंढरी डोहरे, भुवन हलमारे, निहाल तुरकर, शुकलाल बाहे, शिवलाल पटले, अजय जमरे, डोलीराम डोहरे, इंदल चौहान, अनिल पिपरेवार, सुरेश मेश्राम, जीतेन्द्र पाचे, धर्मदास महंत, रविकुमार माने, लोकेश कावरे, मानिक पडवार, अरुण चौहान, पेंढारीसाव ढोहरे, बडु तूरकर, मतीन शेख, घनश्याम बाहे, विनोद पंचेश्वर, शुकलाल दूधेश्वर, गोकुल डोहरे, के. आर. डोहरे, भुवन हलमारे, अनिल बावनकर, अरुण चौहान, मतीन कुरैशी, रत्तेलाल बाहे, दुलीचंद तुरकर, छनुलाल तुरकर, चंद्रकुमार चौहान, विश्वनाथ चौधरी, गणेश बरैया, संतोष मोरिये, जतिंद्र जगने, प्रकाश बरैया, लोकेश जगने, मोहित डाहट, सोमराज नेवारे, अभय गोल सहित अन्य कार्येकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित होते।

अनेकों कार्यकर्ताओं का हुआ राष्ट्रवादी कांग्रेस में पक्ष प्रवेश, पक्ष दुप्पटा पहनाकर किया स्वागत

सांसद पटेल के नेतृत्व से प्रभावित होकर डांगोरली में आज अनेकों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया। सभी कार्यकर्ताओं का पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष विजय शिवनकर ने पक्ष का दुप्पटा पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
ये प्रवेश प्रहलाद महंत व इंदल चौहान के प्रमुख नेतृत्व में किया गया। इनमें प्रवेशित कार्यकर्ताओं में जितेंद्र जगने, अभय गाले, मोहित अडकने, सोमराज नेवारे, गणेश बरैया, संतोष मोरिये, सुकलाल दुधबुरे, संजय उके, दीनानाथ बागड़े, डोलीराम डोहरे, धरमदास महंत, जितेंद्र पाचे, प्रदीप डोहरे, राजेश राउत, लोकेश कावरे, राजेंद्र पाचे, मनीराम डोहरे, सुरेश मेश्राम, आकाश पाचे, जुवा माने, गोपाल माने, मुकेश माने, आशीष पड़वार, महेश पचभैया, कीर्ति पंचभैया, रामदास महंत, कामता राउत, शिवराज वाघाडे, विशाल राउत, नागेश्वर वाघाडे, कमलेश मरठे, कमलेश कावरे, योगेश बाहें, पंकज डोहरे, अनिल पिपरवार, डालीराम बाहें, कुणाल करड़े, अनिल पाचे, अक्षय राऊत, उदयलाल महंत, सुनील कावरे, अमर बाहे का समावेश रहा।

Related posts