15 अगस्त तक सभी बैंक पूर्ण करें किसानों को फसल कर्ज देने का लक्ष्य, अन्यथा होगी कार्रवाई- विधायक विनोद अग्रवाल

211 Views

 

सभी राष्ट्रीयकृत, ग्रामीण, को-ऑपरेटिव्ह बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर की कर्ज वितरण की समीक्षा..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक एवं जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों द्वारा हो रही किसानों को फसल पर कर्ज देने की धीमी प्रकिया पर विधायक विनोद अग्रवाल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी बैंकों को 15 अगस्त तक अपना लक्ष्य पूरा करने की सख्त हिदायत दी।

बैंकों द्वारा फसल कर्ज वितरण में हो रही देरी, बैंकों द्वारा किसानों को सहयोग न करने तथा हीलाहवाली कर किसानों को कर्ज देने में विलंब करने की समस्याओं पर संज्ञान लेकर विधायक विनोद अग्रवाल ने 30 जुलाई को सभी बैंकों के अधिकारी, बैंक प्रमुख एवं सहायक निबंधक, जिला उपनिबंधक के साथ पंचायत समिति गोंदिया के सभागृह में बैठक ली एव कर्ज वितरण की समीक्षा।

उन्होंने कहा, बारिश का मौसम शुरू है, खेतों में किसानभाईयो द्वारा व्यापारियों से अधिक ब्याज में कर्ज लेकर फसल तैयार की जा रही है, पर जिन किसानों को शासन स्तर पर बैंकों को निर्देशित कर फसल कर्ज हेतु लक्ष्य दिया गया है वो इस दौरान पूर्ण न करना किसानों के साथ अन्याय है।

उन्होंने बैठक में फसल कर्ज देने पर हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त कर सभी राष्ट्रीयकॄत बैंक, ग्रामीण बैंक, को-ऑपरेटिव्ह बैंक को आगामी 15 अगस्त 2021 तक कर्ज देने का अपना लक्ष्य पूर्ण करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा अगर बैंक 15 अगस्त तक कर्ज वितरित करने में ढिलाई बरतता है तो उस बैंक पर कार्रवाई की जाएगी।

इन बैंकों से इतना फसल कर्ज हुआ है वितरित..

लगभग 19 राष्ट्रीयकृत बैंकों को 31 करोड़ रुपयों का फसल कर्ज देने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें अबतक उन्होंने 15 करोड़ रुपयों का ही फसल कर्ज वितरित किया।

को-ऑपरेटिव्ह बैंकों को 22 करोड़ रुपयों का फसल कर्ज वितरित करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें उन्होंने 18 करोड़ रुपयों का कर्ज वितरित किया।

ग्रामीण बैंकों को साढ़े चार करोड़ रुपयों का फसल कर्ज वितरित करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें ग्रामीण बैंक ने 6 करोड़ का फसल कर्ज देकर लक्ष्य पूरा किया है।

बैंक, फसल कर्ज देने में बरत रहे कोताही तो फोन करें..

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, अगर कोई बैंक फसल कर्ज देने में कोताही बरत रहा है या किसान भाइयों को परेशान कर विलंब कर रहा है तो वे मेरे कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराए या इस नम्बर 9326268239 पर कॉल कर जानकारी दे। मैं इस समस्या के निवारणार्थ कटिबद्धता से आपके साथ हूं।

Related posts