आमगांव रेलवे स्टेशन में जनशताब्दी के साथ हो सुपर गाडी का स्टापेज..डीआरयूसीसी सदस्य रितेश अग्रवाल

343 Views

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की ऑनलाईन ज़ूम मिटिंग में झोन सदस्य रितेश अग्रवाल ने रखी मांग

आमगाव/प्रतिनिधि।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, नागपुर मंडल द्वारा आयोजित ऑनलाइन जूम मीटिंग में डीआरयूसीसी सदस्य रितेश अग्रवाल ने अनेक रेल समस्याओं के साथ आमगांव रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के स्टापेज को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यानकेन्द्रित किया।

गौरतलब हो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, नागपुर द्वारा आयोजित ऑनलाईन झूम मिटिंग दिनांक ३० जुलै २०२१ को आयोजित कि गई। इस ऑनलाईन मिटिंग की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक मनींदर उप्पल एवं सिनियर डिसीएम विकासकुमार कश्यप इनकी प्रमुख उपस्थिती में ली गई।

इस अवसर पर रितेश अग्रवाल सदस्य दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिती ने आमगाव रेल्वे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों की आवश्यक मांगो से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा, आमगांव  महाराष्ट्र के अंतिम छोर का शहर होने से तथा गोंदिया, नागपुर, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, रायपुर आदि जाने के लिए सही समय में एक्सप्रेस ट्रेनों के यहाँ स्टॉपेज नही है जिससे यात्रियों को बस का महंगा सफर तय कर गोंदिया जाना पड़ता है। उन्होंने आमगांव रेलवे स्टेशन में जनशताब्दी एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग पुरजोर से रखी।

जोन सदस्य अग्रवाल ने कहा ट्रैन क्र. १२१२९ आजाद हिंद एक्सप्रेस जो दुपहर १:१५ गुजरती है एवं ट्रैन क्र १२०७० जनशताब्दी जो दोपहर ३:१५ को आमगाव स्थानक से गुजरती है। इन दोनो सवारी गाडीयो का अप डाऊन सटापेज मिल जाने से यात्रियोंको सुलभता होगी एवं इन गाडीयो के लिये गोंदिया रेल्वे स्थानक का सफर नही करना पडेगा।

देश में कोविड रोग प्रतिबंध के कारण सफर करने वाले सवारीयो को काफी दिक्कत का सामना करना पडता है। रेल्वे प्रशासन इस मांग को पुरा करती है तो यात्रियों को काफी सहुलियत मिलेगी।

Related posts