पुलिस का ऑपरेशन ऑल ऑउट: 39 अधिकारी व 312 पुलिस कर्मियों का रहा समावेश..

857 Views

नाकाबंदी, होटल/लॉज चेकिंग, संदिग्ध अपराधियों, तड़ीपार, वांटेड, जेल रिलीज, आदि पर हुई जांच व कार्रवाई

प्रतिनिधि। 30 जुलाई।

गोंदिया। पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में पुलिस महकमे द्वारा अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आरोपियों की पकड़, जांच व अवैध धंदो पर शिकंजा कसने 28 व 29 जुलाई की रात पूरे जिले में एकसाथ ऑपरेशन ऑल आउट चलाया गया। इस ऑपरेशन ऑल आउट में पुलिस विभाग ने अनेक आपराधिक मामलों की जांच कर कार्रवाई की।

इस ऑपरेशन ऑल आउट के चौतरफा अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक गोंदिया कैम्प देवरी, एसडीपीओ गोंदिया, तिरोडा, आमगांव और देवरी, सभी थानेदार और संबंधित थाने सहित उपमंडल पुलिस अधिकारियों के कुल 39 पुलिस अधिकारियों और 312 पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। ऑलआउट ऑपरेशन के दौरान कुल 9 जगहों पर नाकाबंदी की गई थी।

नाकाबंदी के दौरान कुल 232 वाहनों का निरीक्षण किया गया है और 03 वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही जिले के कुल 19 होटलों/लॉज को चेक कर संदिग्धों की जांच की गई है.

जिले के अपराध रिकॉर्ड पर कुल 86 ज्ञात अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों की जांच की गई है. साथ ही 10 फरार आरोपियों और 10 वांछित आरोपियों सहित कुल 20 आरोपियों की कानूनी कार्रवाई के लिए जांच की गई है.

साथ ही इस ऑलआउट ऑपरेशन के दौरान जिले के कुल 16 निगरानी बदमाश, जेल से छूटने वाले कुल 35 अपराधियों की निगरानी जांच की गई। साथ ही विभिन्न अपराधों के लिए कुल 16 तड़ीपारों को उनके घरों पर कानूनी कार्रवाई के लिए चेक किया गया है, जिसमें से 3 तड़ीपार अपने घरों पर मौजूद पाए गए हैं और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 142 के तहत कार्रवाई की गई है और 2 आरोपियों के खिलाफ धारा 122 मुपोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस आलआउट ऑपरेशन के दौरान शराबबन्दी कानून के तहत कुल 04 मामले दर्ज किए गए हैं और 5 समन जारी किए गए हैं।

इस ऑलआउट ऑपरेशन अभियान को सफलतापूर्वक किये जाने पर सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मियों का पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे द्वारा अभिनंदन किया गया है।

Related posts