401 Views
रिपोर्टर। 30 जुलाई
गोंदिया। जिले के चिचगड़ थाना क्षेत्र में कोटजांभूरा जंगल में घर से नदारद महिला की लाश पेड़ में लटकती पाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले पर मृतक महिला के पति द्वारा चिचगड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
फिर्यादि द्वारा थाने में दर्ज रिपोर्ट अनुसार पुलिस ने बताया कि ये घटना 28 जुलाई के सुबह 9 बजे से 29 जुलाई के सुबह 7.30 के दौरान की बताई गई है। फिर्यादि पति हटेलाल रामप्रसाद गायकवाल उम्र 47 निवासी कोटजांभुरा 28 जुलाई को सुबह मवेशियों को चराने गाँव परिसर पर गया था। उस दौरान उसकी पत्नी घर पर मौजूद थी।
जब फिर्यादि मवेशियों को चराकर वापस शाम के दौरान घर आया तो पत्नी वहां दिखाई नही दी। घर पर ताला लगा हुआ था। पत्नी की तलाश रातभर की गई पर वो नही मिली। 29 जुलाई को सुबह 7.30 बजे कोटजांभुरा जंगल परिसर में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकती महिला मर्त अवस्था में दिखाई दी।
पुलिस ने फिर्यादि की रिपोर्ट पर धारा 174 जाफौ मर्ग कायम कर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच चिचगड़ पुलिस द्वारा की जा रही है।