उड़ीसा से गोंदिया गांजे की खेप भेजनेवाला आरोपी उड़ीसा से गिरफ्तार, रावनवाड़ी पुलिस की कार्रवाई

528 Views
रिपोर्टर। 19 जुलाई
गोंदिया। विगत 14 मई 2021 को रावनवाड़ी पुलिस ने कामठा क्षेत्र में घनश्याम उर्फ मोनू हरिचन्द अग्रवाल 25 वर्ष के घर पर दबिश देकर उसके घर से 70 किलो ढाई सौ ग्राम, करीब 8 लाख 43 हजार रुपये किंमत का गांजा (अमली पदार्थ) जब्त किया था। इस मामले पर फिर्यादि पुलिस उपनिरीक्षक तेजेन्द्र मेश्राम स्थानिक अपराध शाखा की लिखित शिकायत पर धारा 8, 20 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस अमली पदार्थ गांजे की तस्करी और खेप गोंदिया पहुचाये जाने के मामले पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने जांच के आदेश दिए थे। आदेश के बाद गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियो की पकड़ हेतु एक टीम पुउपनि कोरे, पोना चौहान, भूरे, बिसेन की तैयार कर ओडिशा भेजी गई थी। पुलिस टीम ने उड़ीसा के अंगुल जिले में पहुँचकर गुप्त जानकारी इकट्ठा की तथा गांजा तस्करी करने वाले एक व्यक्ति नामे अरखित बिम्बाधर बेहेरा उम्र 40 वर्ष निवासी कडाली मुंडा, तह. किशोरे नगर को हिरासत में लिया तथा आगे की कार्रवाई हेतु गोंदिया लाया गया।
पूछताछ में उसने गिरफ्तार आरोपी को गांजा देने की बात कबूल की। उसे पुलिस द्वारा 17 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे 20 जुलाई तक पीसीआर में लिया गया।
इस मामले की आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रावनवाड़ी उमेश पाटील कर रहे है। इस कार्रवाई को सपुनि सरवदे, पुउपनि महेश कोरे, दीक्षितकुमार दमाहे, धनंजय शेंडे, पोना चौहान, भूरे, बिसेन, सायबर सेल ने की।

Related posts