युवती का अपहरण कर दूसरे राज्य में शादी कराने वाला गिरोह पकड़ाया, गोंदिया शहर पुलिस की कार्रवाई

618 Views
रिपोर्टर। 19 जुलाई
गोंदिया। युवती का अपहरण कर उसकी दूसरे राज्य में जबरन शादी करने के एक मामले में शहर थाना पुलिस ने दो पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से पीड़ित युवती को छुड़ाने में सफलता प्राप्त की है।
घटना के संदर्भ में गोंदिया शहर पुलिस ने जानकारी दी कि, 13 जुलाई 2021 को फिर्यादि प्रकाश ग्यानी यादव उम्र 21 वर्ष निवासी कासखेड़ा पो. माद, तहसील बिछिया, पुलिस स्टेशन अंजनिया जिला मण्डला (मध्यप्रदेश), द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि वो 12 जुलाई 2021 को रायपुर रेलवे स्टेशन पर पीड़ित लड़की के साथ बैठा हुआ था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और तुम्हें काम दिलाता हूँ ऐसा कहकर उन्हें गोंदिया रेलवे स्टेशन पर ले आया।
अज्ञात व्यक्ति ने गोंदिया लाकर एक अज्ञात महिला को फोन लगाया और उसे गोंदिया रेलवे स्टेशन पर बुलाया। अज्ञात महिला के आने पर पीड़ित लड़की उसके हवाले कर मुझे कमरे की चाबी लेकर आते है कहा, और साथ लेकर कुड़वा नाका गया। कुड़वा नाका पहुँचकर, फिर्यादि को वहीं रोका तथा चाबी लाता हूँ कहकर चला गया। काफी देर तक फिर्यादि ने उसका वहां इंतेजार किया पर वो अज्ञात व्यक्ति वापस नहीं आया।
आखिरकार फिर्यादि वापस रेलवे स्टेशन गोंदिया में आया। वहां देखा तो पीड़ित लड़की और अज्ञात महिला वहां नही थी। फिर्यादि ने गोंदिया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फिर्यादि की शिकायत पर धारा  363, 366, 365, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सन्तोष सपाटे को सौपीं गई।
युवती के इस घुमावदार तरीके से किये गए अपहरण के मामले पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने जांच के आदेश दिए। आदेश मिलते ही पुलिस हरकत में आई तथा पुलिस निरीक्षक महेश बंसोड़े ने इस जांच हेतु दो टीम तैयार की।
कोई लीड, सुराग, पहचान आदि न होते हुए भी पुलिस टीम ने अपने सूझबूझ, तकनीकी यंत्रणा और अपने नेटवर्क का सहारा लेकर जांच शुरू की। जांच में कुछ जानकारियां सामने आने पर टीम ने संदिग्ध व्यक्ति छन्नूलाल गोधन नागपुरे उम्र 42 वर्ष, निवासी घोटी, पुलिस स्टेशन खैरलांजी जिला बालाघाट, कोमलप्रसाद चैतराम बागड़े उम्र 34 वर्ष, निवासी किन्ही, पुलिस स्टेशन खैरलांजी जिला बालाघाट मध्यप्रदेश एवं संगीता गोपाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी संजयनगर, गोविंदपुर गोंदिया को हिरासत में लिया तथा उनके चंगुल में बंधक पीड़ित लड़की को छुड़ाया।
हिरासत में लेने के बाद ये बात सिद्ध हुई कि पीड़ित युवती को अपहरणकर्ता शादी के इरादे से ले गए थे। इस तरह पुलिस ने पीड़ित का अपहरण कर दूसरे राज्य में शादी कराने वाली टोली को सिर्फ 48 घँटे में पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, एसडीपीओ जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में गोंदिया शहर थाना पुलिस निरीक्षक महेश बंसोड़े,  सपुनि सन्तोष सपाटे, मपुउपनि प्राजक्ता पवार, पोहवा घनश्याम थेर, ओमेश्वर मेश्राम, योगेश बिसेन, दीपक रहांगडाले, सतीश शेंडे, सुबोध बिसेन, प्रकाश गायधने, सन्तोष भेंडारकार, अरविंद चौधरी, छगन विट्ठले, मपुशि गायत्री बरेजु, दीक्षितकुमार दमाहे, धनजंय शेंडे, प्रभाकर पालान्दूरकर, संजय मारवाड़े, विनोद बरैया, सायबर सेल ने की।

Related posts