550 Views
प्रतिनिधि। 20 जुलाई
गोंदिया। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के बटाना ग्राम के निवासी महेशकुमार दादूजी बंसोड़ अपनी दोंनो आंखों से अन्धत्त्व के शिकार है। वहीं उनकी पत्नी भी एक हाथ और पैर से दिव्यांग है। दिव्यांगता के चलते परिवार में आय के साधन नहीं होने से परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस अवस्था में उनकी बेटी को कक्षा 10 वीं में ऑनलाइन शिक्षा में काफी समस्या से जूझना पड़ा। और आगामी कक्षा 11वी में भी ऑनलाइन शिक्षा की समस्या संकट के रूप में खड़ी है।
इस अवस्था में छात्रा की शिक्षा समस्या व परिवार की स्थिति को देख बच्ची के शैक्षणिक भविष्य को देख विधायक विनोद अग्रवाल ने एक मदद के रूप में मोबाईल फोन भेंट कर छात्रा को उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर आशिर्वाद प्रदान किया।