रात को स्कॉर्पियो में तलवार लेकर घूम रहे 4 लोगों पर मामला दर्ज..

736 Views

 

रिपोर्टर। 20 जुलाई
गोंदिया। एक ग्रे कलर की स्कॉर्पियो में रात के दौरान तलवार रखकर घूम रहे 4 लोगों के मिलने पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है।
ये वारदात देवरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत 18-19 जुलाई की रात बेलारगोंदी से शेरपार की ओर जाने वाले मार्ग पर घटित हुई। पुलिस ने चेकिंग में ग्रे कलर की स्कॉर्पियो क्र एमएच 26 व्ही 9113 को रोका। गाड़ी में 4 लोगों के साथ लोहे की तलवार दिखाई दी।
इस मामले में फिर्यादि पुउपनि नरेश बाबूराव उरकुड़े उम्र 35 वर्ष पुलिस स्टेशन देवरी की रिपोर्ट पर देवरी थाने में धारा 4, 25 भारतीय हथियार कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आनंदराव घाडगे कर रहे है।

Related posts