गोंदिया: छटेगा गाँवों से अंधेरा, काटे गए स्ट्रीट लाइट के बिजली कनेक्शन पुनः जोड़े जाएंगे- विधायक विनोद अग्रवाल

235 Views

 

सरकार ने सकारात्मक कदम उठाकर जारी किए आदेश..

प्रतिनिधि। 22 जुलाई
गोंदिया: एन बारिश के मौसम के दौरान ऊर्जा विभाग द्वारा राज्य के अनेक ग्रामपंचायतो के स्ट्रीट लाइट विद्युत कनेक्शन बिजली के बिल ना भरने के कारण काट दिए गए थे. इस मामले पर गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल को अनेक ग्राम के लोगों द्वारा तथा गोंदिया, गोरेगाव एवं आमगांव क्षेत्र के सरपंच संगठना के माध्यम से निवेदन देकर ग्राम के स्ट्रीट लाइट बिजली कनेक्शन को जोड़ने हेतु मुद्दा रखा था। इस मामले पर विधायक विनोद अग्रवाल ने त्वरित संज्ञान लेकर मुंबई में ग्राम विकास मंत्री से मुलाकात व बातचीत कर ये मामला संज्ञान में लाया था।

ग्रामविकास मंत्री हसन मुशरिफ ने विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा रखे इस गंभीर मामले पर उन्हें आश्वस्त कर ऊर्जामंत्री नितिन राऊत व उपमुख्यमंत्री अजित पवार से बातचीत कर समाधान निकालने की बात की थी। आज इस मामले पर उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार व ऊर्जामंत्री श्री राऊत ने निर्णय जारी कर ग्राम पंचायतों में काटे गए स्ट्रीट लाइट के विद्युत कनेक्शनों को पुनः जोड़ने के आदेश जारी किए है।

गौर हो कि राज्य में गोंदिया जिला नक्सलग्रस्त जिला होने के साथ ही धान उत्पादक व वनजंगल से व्याप्त जिला होने पर, जहाँ बिजली काटे जाने के संकट से किसानवर्ग व ग्रामीण जूझ रहा था वही वन्य प्राणीयों के गावो में घुसकर पालतू पशुओं को अपना चारा बनाने के संकट से भी जूझ रहा था। अब राज्य सरकार के इस पुनः बिजली कनेक्शन जोड़ने के आदेश जारी होने पर नागरिकों ने बड़ी राहत प्रदान की, तथा विधायक विनोद अग्रवाल सहित सरकार का आभार व्यक्त किया।

Related posts