गोंदिया: जिले को दूसरी बार महिला जिलाधिकारी का गौरव, IAS नयना गुंडे जिले की नई जिलाधिकारी

2,686 Views

 

उच्च पदों पर रहकर, उत्कृष्ट पुरस्कारों से रही पुरुस्कृत..जानिए कौंन है IAS नयना गुंडे, कहा-कहा किस पद पर रह चुकी है..पढ़िए खबर विस्तार से..

प्रतिनिधि। 10 जुलाई
गोंदिया। जिले में इन दिनों जिलाधिकारी का कार्यभार प्रभारी जिलाधिकारी राजेश खवले द्वारा बेहतरीन व सुचारू रूप से चलाया जा रहा। जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा के तबादले के बाद चार्ज पर आये जिलाधिकारी श्री खवले ने ग्राउंड लेवल पर उतरकर बेहतरीन कार्य किये, जो हर वर्ग के लोगो की जुबानी है। परंतु इस पद पर मीणा के बाद जिलाधिकारी न होने पर 10 जुलाई को IAS अधिकारी नयना गुंडे की नियुक्ति गोंदिया के नए जिलाधिकारी के रुप में की गई है। जल्द ही वो अपना पदभार संभालेगी।

वर्तमान जिलाधिकारी श्री राजेश खवले

विशेष है कि गोंदिया जिले को डॉ. कादम्बरी बलकवड़े के बाद दूसरी बार नयना गुंडे के रुप में महिला जिलाधिकारी का गौरव प्राप्त हुआ है। डॉ. बलकवड़े के कार्य भी जिले के लिए गौरवशाली व प्रशंसनीय रहे है।

नई जिलाधिकारी नयना गुंडे वर्ष 1992 में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग से उपजिलाधिकारी रही। इस दौरान वे नाशिक, सोलापुर, सांगली व उस्मानाबाद में विविध पदों पर रही। वर्ष 2007 में नयना गुंडे का भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन हुआ।

जिलाधिकारी गुंडे, वर्धा जिले में जिला परिषद की सीईओ रही वही नागपुर में 2016 में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की अतिरिक्त आयुक्त रही। इसके अलावा वो पुणे महानगर परिवहन मंडल लिमिटेड (PMPML) में वर्ष 2020 में सीएमडी रही वही ट्रायबल रिसर्च एंड ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट (TRTI) में भी रही। वर्तमान में वे यशदा पुणे की डेप्युटी डायरेक्टर के पद से सीधे गोंदिया जिलाधिकारी का पदभार स्वीकार रही है।

नई जिलाधिकारी नयना गुंडे को वर्ष 2015-16 में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत शहरी विकास मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है।

गोंदिया जिले को ऐसी अनुभवशाली, उच्च पदों पर रही नई जिलाधिकारी के रूप में नयना गुंडे मिली है। जिले में उनके अनुभवी कार्यो से विकास कार्यो को गति मिलेगी ऐसी आशा व्यक्त की जा रही है।

Related posts