विधायक रवि राणा की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी घटिया राजनीति, मातोश्री में कदम रखने उनकी औकात नहीं- शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे

603 Views

 

प्रतिनिधि। 11 जुलाई
गोंदिया। महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री व शिवसेना के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे पर फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट पर लाइव आकर उनपर सस्ती लोकप्रियता के चलते अनर्गल टिप्पणी करने पर शिवसेना भड़क गई।

गोंदिया शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने बडनेरा के विधायक रवि राणा को समझाईश देते हुए कहा कि, कई नेताओं ने मातोश्री में आने का सपना देखा, पर उनकी ख्वाइश अधूरी रह गई। तुम जैसे लोग राजनीति में सस्ती, फेंकी हुई राजनीति कर किसी वरिष्ठ नेताओं पर अनर्गल टिप्पणी कर लोकप्रियता पाना चाहते है। एक मुख्यमंत्री पर अश्लील टिप्पणी करना दिमाग से असंतुलित हो चुके व्यक्ति का ही काम हो सकता है, क्योंकि बुद्धिजीवी लोग ऐसी हरकत नहीं करते।

शिवसेना जिलाप्रमुख ने आगे कहा, रवि राणा की एक हिंदी समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई है कि वे मातोश्री में बेशर्म का पौधा लगाएंगे। उन्होंने कहा, मातोश्री में पौधा लगाना तो दूर, वहां कदम रखने की औकात राणा की नहीं है।

शिवहरे ने कहा, राणा जैसे दो कौड़ी के लोगों को समझाईश देने शिवसेना बेहतर जानती है। राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से माफी मांगना चाहिए।

Related posts