शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के मार्गदर्शन में अनेक महिलाओं का पक्ष प्रवेश..

661 Views

पक्ष के विस्तार को लेकर शिवसेना चलाएगी शिव संपर्क अभियान..

प्रतिनिधि। 10 जुलाई
गोंदिया। हाल ही में शिवसेना पक्ष प्रमुख एवं राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे के जिलाप्रमुखों को मिली जवाबदारी के तहत अब शिवसेना फिर एक्शन मोड पर आ गई है। पक्ष के विस्तार, मजबूती एवं अपना गाँव कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर शिवसेना शिव संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है।

इसी अभियान के तहत आज अनेकों महिलाओं ने शिवसेना पक्ष प्रमुख व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार उद्धव ठाकरे के जनहीत में किये जा रहे कार्यो से प्रोत्साहित होकर गोंदिया जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश शिवहरे के मार्गदर्शन में पक्ष प्रवेश किया।

महिलाओं के बड़ी संख्या में शिवसेना से जुड़ने पर उनका शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे द्वारा पक्ष का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसेना महिला आघाड़ी की जिला संगठिका डॉ. प्रीति देशमुख ने की।

इस प्रवेश कार्यक्रम के दौरान पक्ष के जिला समन्वयक पंकज यादव, उप जिलाप्रमुख तेजराम मोरघड़े, जिला संघटक सुनील लांजेवार, विधानसभा संघटक दिलीप गुप्ता, गोलू डोहरे, मनोज लिल्हारे आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रवेश करने वालों में रूपालीताई रोटकर, मेघाताई मोरघडे, सरिताताई खोबरागड़े, प्रमिला मेश्राम, रंजनाताई खोबरागड़े, शीलाताई गजभिए, रत्नाताई कुरीन, कमलताई खोबरागड़े समेत अनेक महिलाओं का समावेश रहा।

Related posts