भंडारा: पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके, सांसद मेंढे के नेतृत्व में किसानों के संपूर्ण धान की उठाई व लंबित बोनस राशि की मांग को लेकर 2 जुलाई को डीएमओ कार्यालय को ताला ठोंको आंदोलन

148 Views

 

प्रतिनिधि। 30 जून
भंडारा। महाविकास आघाडी सरकार ने अभी तक धान उत्पादकों को भुगतान की जाने वाली बोनस की राशि प्रदान नहीं की है वही धान उठाई नही होने से भंडारा, गोंदिया जिले सहित पूर्वी विदर्भ में धान उत्पादक किसानों के साथ अन्याय हो रहा है.

वर्तमान में, कृषि कार्यो की शुरूवात हो चुकी है और किसानों को सरकार द्वारा उनके बकाया का भुगतान न करने के कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर भंडारा-गोंदिया जिले के पूर्व पालकमंत्री एव वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके ने 21 जून को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 10 दिनों में राज्य सरकार द्वारा धान उत्पादकों की लंबित बोनस राशि अदा करने व संपूर्ण धान उठाई की मांग की थी, परन्तु राज्य सरकार द्वारा किसानों के गंभीर मामले पर सकारात्मक कदम नही उठाने पर भाजपा अब एक्शन मोड में आ गई है।

अब पुर्व पालकमंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके, भंडारा-गोंदिया के सांसद सुनील मेंढे, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम गिरेपुंजे, किसान आघाड़ी जिलाध्यक्ष अविनाश ब्राम्हणकर के नेतृत्व में 2 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे जिला विपणन कार्यालय पर ताला ठोंको आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने किसान बंधुओ, किसान आघाड़ी, भाजपा कार्यकर्ताओं को आंदोलन में सहयोग करने का आव्हान किया।

Related posts