गोंदिया: पट्टे पर दी गई नजूल जमीनों को कब्जा मुक्त करने का निर्णय, समयबद्ध कार्यक्रम हुआ जारी..

659 Views

 

प्रतिनिधि। 30 जून
गोंदिया : राजस्व एवं वन विभाग द्वारा 2 मार्च 2019 को शासन निर्णय अनुसार नागपुर एवं अमरावती संभागों में आवासीय, वाणिज्यिक/औद्योगिक उद्देश्यों के लिए पट्टे पर दी गई नजूल भूमि को नीलामी या अन्यथा के लिए फ्री-होल्ड (कब्जेदार वर्ग-1) की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इस स्वीकृति के तहत गोंदिया उपविभाग में कुल 2495 पट्टे हैं। इसके लिए नजूल की जमीनों को फ्री-होल्ड (कब्जेदार वर्ग-1) बनाने के लिए निम्नलिखित आवधिक कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है।

1 जुलाई से 8 जुलाई 2021 तक नजूल भूमि के फ्री-होल्ड (कब्जेदार वर्ग -1) के लिए नागरिकों से आवेदन स्वीकार करना, 9 जुलाई से 23 जुलाई 2021 तक आवेदन के संबंध में संबंधित विभाग की रिपोर्ट मांगना, 24 जुलाई से 6 अगस्त 2021 तक संबंधित विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार उपविभागीय अधिकारी गोंदिया द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्ट्रेट में प्रकरण प्रस्तुत करेंगे, ऐसे समयबद्ध कार्यक्रम की योजना है। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी गोंदिया राजेश खवले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Related posts