गोंदिया: चोरी के मामलें में पुलिस ने धरे दो आरोपी, 4 चोरियों का हुआ पर्दाफ़ाश

686 Views
रिपोर्टर। 30 जून
गोंदिया। 24 जून 2021 को शहर थाना क्षेत्र के कुंभारटोली परिसर में हुई एक चोरी की वारदात में अज्ञात आरोपियों की तफ़्तीश कर रही पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों ने पूछताछ में 4 जगहों पर चोरी किये जाने का गुनाह कबूल किया है।
गौरतलब है कि 24 जून को शहर थाना क्षेत्र के कुंभारटोली स्थित फिर्यादि राज सुधीर घरडे के घर उस समय चोरी हुई जब वे घर पर ताला लगाकर अपने पिता के उपचार हेतु नागपुर गए थे। फिर्यादि के वापस आने पर घर का ताला टूटा हुआ था, तथा घर से एलईडी टीवी, होम थियेटर, स्पीकर्स, 15 हजार नकद ऐसा कुल 39 हजार का माल चोरी होने की रिपोर्ट शहर थाने में दर्ज की गई थी, जिस पर भादवि की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज इस मामले की तफ़्तीश की जा रही थीं।
शहर थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने राहुल लीलेश्वर पाल उर्फ इमरान सलीम शेख 24 निवासी चंदखुरी जिला दुर्ग (छ ग), तथा मोतीबाग, भैंसासुर मैदान नागपुर व हाल मुकाम गौतमनगर गोंदिया, 2. अनुज जगदीश चौधरी 19 निवासी परमात्मा एक नगर सूर्याटोला गोंदिया को हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कुंभारटोली में चोरी किये जाने के साथ ही अन्य 3 जगहों पर भी इसी प्रकार चोरी करने के अपराध का गुनाह कबूल किया। आरोपियों से पुलिस ने 4 एलईडी टीवी, होम थियेटर, स्पीकर्स, दो इले. मोटर, घरेलू पीतल व तांबे के बर्तन, कांच की वजन कि मशीन, इंडेक्श चूल्हा, टाटा स्काई सेटअप बॉक्स ऐसा कुल 98 हजार 200 रुपये का माल जब्त किया।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, एसडीपीओ जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में थाना निरीक्षक महेश बंसोड़े, सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटील, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष सपाटे, पुलिस कर्मी घनश्याम थेर, सुबोध बिसेन, ओमेश्वर मेश्राम, जागेश्वर ऊइके, संतोष बोपचे, प्रमोद चौहान, योगेश बिसेन, सतीश शेंडे, दीपक रहांगडाले, संतोष भेंडारकर, छगन विटठले, विकास वेदक आदि ने अंजाम दिया।

Related posts