भंडारा : मरीजों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा – विधायक डॉ. परिणय फुके

434 Views

जिले में तालुका स्तर पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनों का वितरण…

प्रतिनिधि। 15 जून
भंडारा : आज पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. कोरोना की दूसरी लहर में समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से कई मरीजों ने अपनों को खो दिया है। इस संकट में पूर्व मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भंडारा जिले के लिए 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन प्रदान करने की पहल की, ताकि तीसरी लहर की संभावना के कारण ऑक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु न हो। इसलिए, मैं भंडारा जिले की ओर से उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं, उक्त आशय विधायक डॉ. परिणय फुके ने व्यक्त किये।

विधायक श्री फुके द्वारा आज 15/06/2021 को भंडारा जिले के मोहाड़ी, भंडारा (ग्रा), लाखनी, पवनी, साकोली, लाखांदूर तहसील में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनों का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी से सरकार के नियमों का पालन करने और अन्य नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।

विधायक डॉ. फुके ने उपस्थित लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि वह कोविड की इस महामारी में नागरिकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए उनके सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े है।

इस अवसर पर सांसद सुनील मेंढे, भाजपा जिल्हाध्यक्ष शिवराम गिऱ्हेपुंजे ने भी उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर पूर्व मुख्यमंत्री श्री फडणवीस का आभार माना।

इस कार्यक्रम में संघटन मंत्री बाळभाऊ अंजनकर, पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, सहकार नेता विलास काटेखाये, गटनेता अरविंद भालाधरे, जिल्हा महामंत्री चैत्यु उमाळकर, प्रशांत खोब्रागडे, पद्माकर बावनकर, जिल्हाध्यक्ष भाजयुमो तिलक वैद्य, तालुका अध्यक्ष दिनेश निमकर, विनोद बांते, धनंजय घाटबांधे, मोहन सुरकर, विनोद ठाकरे, लखन बर्वे, वामनजी भेद्रे, वसंत एनचिलवार, शहराध्यक्ष संजय कुंभलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बांते, जिल्हाध्यक्ष ओबीसी आघाडी कोमल गभने, जिल्हा उपाध्यक्ष महेंद्र निंबार्ते, जिल्हा उपाध्यक्ष मुन्ना फुंडे, भगवनजी चांदेवार, महिला शहर महामंत्री रिताताई भाजीपाले, उर्मिला दमाहे, महिला शहराध्यक्ष निशाताई पशीने, सहकार जिल्हा महामंत्री नरेश खरकाटे, नगरसेवक रविकांत देशमुख, सचिन बोपचे, शैलेश गभने, हितेंद्र पौणिकर, मंगेश पारधी, महेंद्र गभने, भोजराम पारधी, कैलास तांडेकर, मनोज बोरकर, जिल्हा संयोजक कामगार आघाडी संतोष त्रिवेदी, माजी जि. प. सदस्य चंद्रप्रकाश दुरुगकर, माधुरी हुकरे, भारती दिवटे, निळकंठ कायते, प.उ.स. वर्षा साकोरे, प.स.स. अमित वसानी, संदीप भांडारकर, लोकेश गभने, शुभम चौधरी, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts